साहिबगंज जिले के नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को दबोचने में सफलता हासिल की है।

अनुमंडलीय कार्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि नॉर्थ कॉलोनी, मालगोदाम के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ किसी घटना को कारित करने के उद्देश्य से मौजूद है। एसपी के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने छापामारी कर शोभनपुर भट्ठा निवासी प्रकाश कुमार सिन्हा को दबोच लिया। उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा व एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में उसने नगर थाना क्षेत्र में हाल में ही हुए दो गृहभेदन में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसके पास से चोरी किया गया दो मोबाइल, 40635 रुपया नक़द व चोरी का सामान बेच कर अर्जित किया गया । 10700 रुपया भी बरामद किया गया। मामले में कांड संख्या 96/25 दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी कांड संख्या 94/25 व 95/25 में वांछित था। वहीं उसके ऊपर कांड संख्या 136/22 भी दर्ज था। छापामारी में नगर थाना इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, पुअनि प्रवीण कुमार प्रभाकर, मुरली मनोहर सिंह, सअनि अजय कुमार, विजेंद्र कुमार व आरक्षी संतोष कुमार पंडित शामिल थे।