झारखंड की आवाज

गाड़ी ठीक से चलाने को कहा तो चाकू मारकर कर दिया हत्या , दूसरा गंभीर रूप से घायल -

गाड़ी ठीक से चलाने को कहा तो चाकू मारकर कर दिया हत्या , दूसरा गंभीर रूप से घायल

जमशेदपुर गोलमुरी थाना क्षेत्र की घटना जहाँ टिनप्लेट मे बीती रात आपसी विवाद में मनदीप सिंह नामक युवक को कुछ युवको ने चाकू मार कर हत्या कर दिया । वहीं दूसरा घायल साथी का टी एम एच अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट क्वार्टर के पास गाड़ी चलाने को लेकर हुए विवाद में स्कूटी सवार एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. इस घटना में 27 वर्षीय मनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी रॉकी गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल का इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मनदीप सिंह शुक्रवार देर रात टिनप्लेट कंपनी में आयोजित पार्टी में शामिल होकर अपने एक साथी रॉकी के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था।

इसी दौरान टिनप्लेट क्वार्टर डालडा लाइन के पास कार सवार शराब के नशे में धुत तीन लोगों से गाड़ी ठीक से चलाने को लेकर बहस हो गई। हालांकि कुछ देर बाद में मनदीप सिंह अपने साथी के साथ आगे बढ़ गए। इसके बाद कार चालकों ने उन्हें आगे जाकर ओवरटेक करते हुए रोका और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया गया, जिससे मंदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों घटनास्थल से फरार हो गए। बाद में कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, वहीं पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन में जुटी और आरोपियों को धर पकड़ शुरू कर दिए हैं।

Leave a Comment