झारखंड की आवाज

जामताड़ा के बाद देवघर जिला का ये दो जगह बना साइबर अपराधियों का गढ़ -

जामताड़ा के बाद देवघर जिला का ये दो जगह बना साइबर अपराधियों का गढ़

देवघर देश भर में साइबर अपराधी के गढ़ के रूप में झारखंड का जामताड़ा जिला का कर्माटाड़ जाना जाता है ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

लेकिन धीरे धीरे साइबर ने पैर पसारना शुरू किया और अब देवघर जिला भी साइबर क्राइम के मामले में अबल दर्जे पर है। साइबर अपराधियों के विरुद्ध देवघर पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है हर रोज साइबर अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है और पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है।

घोरपरास और घोरलास जंगल साइबर का बना ठिकाना

देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल और जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास जंगल में साइबर अपना ठिकाना बनाए हुए है। जहां पर पुलिस लगातार छापेमारी कर साइबर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रही है। रविवार के दिन पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और

वसंत पंचमी के दिन 5 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार

खुशवंत कुमार दास उम्र 21 वर्ष पिता सुधीर दास, गाम गोनैया, थाना पथरौल , रमेश दास उम्र 23 वर्ष पिता महादेव महरा, ग्राम बेलटिकरी, थाना देवीपुर , मनोज कुमार दास उम्र 25 वर्ष पिता कामू दास, ग्राम चरकमारा, थाना सारठ संजीत कुमार दास उम्र 20 वर्ष पिता सुभाष चन्द्र दास, ग्राम सिमरातरी, थाना पथरौल, अलीमुद्दीन अंसारी उम्र 22 वर्ष पिता नौशाद मियां, ग्राम रघुवाडीह, थाना खागाअमित दास उम्र 22 वर्ष पिता शुकर दास, ग्राम गोविन्दपुर, थाना जसीडीह , ओमकार सिंह उम्र 22 वर्ष पिता रमेश सिंह ग्राम जमनी, थाना जसीडीह सभी जिला देवघर के है। गिरफ्तार अभियुक्तों एवं किशोर के पास से बरामद सामग्री । 8 मोबाईल और 14 सिम कार्ड को बरामद किया गया इन अभियुक्तों के पास से प्रतिबिंब पोर्टल के रजिस्टर्ड 05 मोबाइल नंबरों को को भी जप्त किया है।

1 thought on “जामताड़ा के बाद देवघर जिला का ये दो जगह बना साइबर अपराधियों का गढ़”

Leave a Comment