जमशेदपुर पश्चिम के जेडीयू विधायक सरयू राय ने एमजीएम अस्पताल और नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के दावे पर कई गंभीर सवाल उठाए।

एमजीएम अस्पताल को नए मेडिकल अस्पताल में शिफ्ट करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि नए अस्पताल में ना बिजली ना पानी ना उपकरण और ना ही स्टाफ कैसे मरीजों का इलाज होगा। सरयू राय नें कहा कि स्वास्थ्य सचिव से बात कर पहले इस व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग करेंगे।

फिर एमजीएम अस्पताल नए भवन में शिफ्ट होगा। मरीज को भगवान भरोसे नहीं छोड़ा जाएगा l सरयू राय एम जी एम अस्पताल और नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में सभी व्यवस्था को बारीकी से देखा और खुद का भी चेकअप कराया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि नए अस्पताल में सभी व्यवस्था जब तक दुरुस्त नहीं हो जाती है तब तक अस्पताल को शिफ्ट नहीं किया जाएगा इसको लेकर हम बात करेंगे।