जामताड़ा राष्ट्रीय जनता दल का आज से जिले में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में मिहिजाम के हांसिपहाडी में एक समाहरोह आयोजित की गई।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह देवघर विधायक सुरेश पासवान पहुँचे। वहीं कार्यक्रम में सदस्यता प्रभारी सत्रुघ्न यादव, प्रदेश महासचिव सतपाल यादव व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। मौके पर मीडिया से बात करते हुए सुरेश पासवान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दिशा निर्देश पर सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज जामताड़ा से किया गया है। हमारी पार्टी की सदस्यता अभियान में हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर सदस्य बन रहे हैं। हमलोग पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चला रहे हैं।

वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हमलोग जिला स्तर से लेकर गाँव गाँव जाकर नये सदस्य बना कर पार्टी को मजबूत करेंगे। इसके लिए युद्व स्तर पर काम कर रहे हैं । सदस्यता को लेकर जो टारगेट मिला है उसे पूरा करेंगे।