झारखंड की आवाज

बच्चे की हत्या मामले में सजा काट चुकी बुढ़िया पर अपने ही पौते की हत्या का लगा आरोप , दादी गिरफ्तार दादा फरार -

बच्चे की हत्या मामले में सजा काट चुकी बुढ़िया पर अपने ही पौते की हत्या का लगा आरोप , दादी गिरफ्तार दादा फरार

देवघर जिला कुंडा थाना क्षेत्र के ढाकाडीह गांव में एक मासूम बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

महज 7 माह के शिवांश की हत्या का आरोप बच्चे के दादी पर लगा है। मिली जानकारी के अनुसार ढाकोडीहा गांव के चंदन यादव नामक व्यक्ति के 7 माह का बेटा जो शनिवार दिन के 5 बजे से ही गायब हो गया । जिसकी खोज बिन शुरू की गई लेकिन कोई पता नहीं चला और उसके दादा दादी भी गायब था । सुबह जब गांव वाले शौच के लिए निकले तो गांव के बगल पोखरा के पास बच्चे का शव मिला। जिसके बाद आरोपी को जमकर पीटा गया और फिर किसी ने इसकी सूचना कुंडा थाना की पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पुलिस अपने साथ ले गई वही दादा अभी भी फरार हैं। आरोपी बुढ़िया के बारे में बताया जाता है कि पहले भी एक बच्चे की हत्या मामले में वो जेल जा चुकी है।

बच्चे का पिता मालवाहक ऑटो चालक हैं

शिवांश का पिता मालवाहक ऑटो चलाने का काम करता है। वह शनिवार सुबह वाहन चलाने चला गया था और उसकी पत्नी चंचला कुमारी अपने बच्चे, सास पंचा देवी और ससुर बाजो यादव के साथ घर पर थी। चन्दन यादव ने बताया कि वह जब शाम 6 बजे घर लौटा तो पत्नी ने उसे बताया कि सास ससुर ने शिवांश को खेलाने के बहाने 5 बजे ले कर गई तब से शिवांश गायब है। ससुर भी शाम से ही गायब है। बच्चे की दादी भी कुछ देर बाद घर लौटी और शक नहीं हो इसलिए सभी के साथ खोजबीन में जुट गई। और अचानक 9 बजे वह भी गायब हो गई। रातभर बच्चे को खोजा लेकिन नहीं मिला । रविवार की सुबह ग्रामीण शौच के लिए गए थे उसी क्रम में घर से 500 मीटर दूर स्थिति सूखे तालाब के 15 फिट गड्ढे में बच्चे के शव को देखा।

Leave a Comment