देवघर पूर्व शिक्षक स्वर्गीय सनातन ठाकुर की पोती एवं सेवानिवृत्त जज स्व विवेकानंद झा की नतनी यशिका कश्यप ने मुंबई में देवघर का बढ़ाया मान ।
WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Group
Join Now

उसने नई मुंबई के पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल नेरुल में सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा में 97.6% अंक लाकर स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उसकी उपलब्धि से घर एवं परिवार में खुशी का लहर है। वह बड़ी होकर आईएएस बनना चाहती है। अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने दादा स्वर्गीय सनातन ठाकुर, दादी पंचावती देवी, पिता दिवाकर किरण, माता विद्युत प्रभा, अपने नाना स्वर्गीय विवेकानंद झा एवं अपने समस्त परिवार जनों को दिया है। इसकी उपलब्धि पर बड़े पापा दिनकर ज्योति, प्रभाकर प्रकाश, विभाकर रश्मि, कल्याणी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, काजल कुमारी आदि ने बधाई दी है।