झारखंड की आवाज

एक महिला पर दो पुरुष की दावेदारी कौन पति कौन प्रेमी ? -

एक महिला पर दो पुरुष की दावेदारी कौन पति कौन प्रेमी ?

देवघर शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में मंगलवार सुबह में पति-पत्नी और वो के एक मामले मैं सनकी प्रेमी ने खौफनाक कदम उठा लिया और गुस्से में आकर महिला के पति को चाकू से गोद डाला ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वार में महिला का पति सूरज दास बुरी तरह से जख्मी हो गया है। सूरज के छाती, पैर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चाकू से गोदने के गहरे जमी है। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई और प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूरज और उसकी पत्नी प्रोफेसर कॉलोनी में किराए के।मकान में रहते हैं। वे लोग मूल रूप से दुमका जिले के तालझारी के रहने वाले हैं।।वहीं सनकी प्रेमी कुंदन खुद को कभी केरवा (रिखिया) तो कभी जसीडीह का रहने वाला बता रहा है। बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है,।ताकि आगे पूछताछ की जा सके। महिला पूरी घटना की चश्मदीद है उसके सामने को गोद डाला। यह देख महिला ने पति का ही सनकी प्रेमी कुंदन ने सूरज पर चाकू से बीच-बचाव किया और किसी तरह कुंदन हमला किया। मामला एक तरफा प्यार से के चंगुल से निकाल कर इलाज के लिए जुड़ा हुआ बताया जाता है। सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन सनकी।प्रेमी का दुस्साहस कि वह भी दोनों के।कुंदन को पहचानती भी नहीं हूँ पीछे-पीछे अस्पताल पहुंच गया और महिला ने बताया कि सुबह में करीब 10 बजे वह अपने पति के साथ किराए के मकान में थी, तभी कुंदन पहुंच गया। घर।पर वह हाई वोल्टेज ड्राम करने लगा और आखिर में उसने चाकू निकाल कर सूरज हंगामा करने लगा, जहां पुलिस ने उसे।हिरासत में ले लिया। महिला का कहना है कि कुंदन उसे लगातार परेशान कर रहा था। वह उसे पहचानती भी नहीं है। उसकी (महिला) सादे सूरज से हुई है और वह उसके रहना चाहती हूँ। सनकी प्रेमी बोला महिला का ऑरिजनल पति में जबकि सनकी प्रेमी कुंदन अस्पताल में यह कह कर हंगामा करने लगा कि वह महिला का ओरिजनल पति है। उसने ही सूरज को आत्मरक्षार्थ चाकू मारा है। सूरज उसका दोस्त है। उसने विधिवत उससे एक साल महिला से शादी की है, जिसका सबूत भी उसके पास है। लेकिन महिला इस बात को सिरे से नकार रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Comment