
देवघर एक अखबार द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा शामिल हुए। इस दौरान उपायुक्त ने सीबीएसई, आइसीएसई और जैक बोर्ड की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में 80 प्रतिशत सीबीएसई, आइसीएसई और जैक बोर्ड में मैट्रिक और इंटर में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर पुरिस्कृत किया। इसके अलावा प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त ने देश के भावी पीढ़ी को अपने अनुभव से प्रेरित किया। साथ ही उनको जीवन जीने के सलीके बताए। आगे उन्होंने कहा कि आदर्श विद्यार्थी बनकर एक अच्छे इंसान और अच्छे नागरिक बनें। इसके अलावा उपायुक्त ने विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को देखकर प्रसन्नता जाहिर किया और कहा कि यह नैतिक समर्थन हर बच्चे को जीवन पथ पर आगे ले जाता है। आगे उपायुक्त ने कहा कि यह जीवन मूल्य आने वाले समय में मददगार बनेगा।
जहां भी रहें, जिस कर्तव्य में रहें समाज के लिए मददगार बनें : उपायुक्त
साथ ही अभिभावकों से भी अपील किया कि वह बच्चों संग बैठकर उनके कैरियर चुनने की राह में उनकी रूचि को देखें। इस बात के लिए प्रेरित किया कि यदि संगीत में रूचि है तो बड़ा या छोटा मंच देखे बिना अपनी हिचक को तोड़ें। खेल में रूचि है तो उस और आगे बढ़ें।

बच्चों से अपील किया कि वह अपना लक्ष्य तय कर लें और उस राह पर अभी से यानि 12 वीं पास आउट होने के बाद से संघर्ष करना शुरू कर दें। प्रतिभा सम्मान समारोह में आए दसवीं और 12 वीं के होनहार विद्यार्थियों से कहा कि रोल मॉडल बनें। साथ ही उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में जहां भी रहें, जिस कर्तव्य में रहें समाज के लिए मददगार बनें। लेकिन एक बात का हमेशा स्मरण रखें कि माता-पिता का हमेशा ख्याल रखें, जिस तरह उन्होंने बच्चे में आपका ख्याल किया आप भी बुढ़ापे में उनका ख्याल रखें।