झारखंड की आवाज

महिला वसुली गैंग, झारखंड में सक्रिय, अपने को बताती है राजस्थानी रूपया नहीं देने पर छेड़खानी का आरोप लगाकर विवाद उत्पन्न कर करती हैं वसूली -

महिला वसुली गैंग, झारखंड में सक्रिय, अपने को बताती है राजस्थानी रूपया नहीं देने पर छेड़खानी का आरोप लगाकर विवाद उत्पन्न कर करती हैं वसूली

झारखंड में इन दिनों राजस्थानी महिला गैंग सक्रिय है. जो लोगों को टारगेट करके पैसा वसूलने का काम कर रही है. सोसल मीडिया पर इनके आतंक की कहानी वायरल हो रहा है ये महीलायें हजारीबाग के सड़कों पर फिर से सक्रिय नजर आई. डिस्टीक मोड़ के निकट एक युवक से पैसा मांगा. जब युवक ने पैसा देने से मना कर दिया तो उसके ऊपर छेड़खानी का आरोप लगा दि. आसपास के लोगों ने जमकर उस लड़के की धुनाई भी कर दी. अपना इज्जत प्रतिष्ठा को बचाते हुए वह युवक वहां से फरार हो गया. वहीं दूसरी ओर वह लड़कियां भी वहां से भाग खड़ी हुई .यह गिरोह दो तीन टुकड़ों में हजारीबाग में सक्रिय है .जो पहले तो पैसा मांगता है अगर पैसा नहीं देने के बाद मारपीट छिनतई और छेड़खानी जैसा आरोप लगतीं है. पिछले दिनों कटकमदाग थाना क्षेत्र में बाउंसर के जैसे दिखने वाली महिलाएं सड़क पर गाड़ी रुकवा कर पैसा वसूल रही थी. स्थानीय थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए उन महिलाओं को अपने क्षेत्र से खदेड़ लिया था. अब वह हजारीबाग के विभिन्न इलाकों में सक्रिय हैं. कुछ दिन पहले यह महिलाएं देवघर जिला में में भी देखी थी. आलम यह है कि शहर के बीचो-बीच पैसा वसूल रही है. पुराने समरणालय गेट के पास भी एक गिरोह पैसा वसूलते हुए देखा गया. जो कोई एनजीओ का पेपर दिखाते हुए पैसे की मांग करती है. महिला थाना ने इस गिरोह से जुड़ी महिलाओं के एक समूह को पुछ ताछ कर इनके बारे में पता लगा रही है.पुलिस ने कहा कि इस बिंदु पर संज्ञान लिया जा रहा है.बहुत जल्द ही कार्रवाई भी की जाएगी.

Leave a Comment