झारखंड की आवाज

Sawan Mela में बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री, भारी मात्रा में पेड़ा और आइस्क्रीम बरामद -

Sawan Mela में बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री, भारी मात्रा में पेड़ा और आइस्क्रीम बरामद

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दुमका जिला के बासुकीनाथ धाम में एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण के साथ सेहत का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दुमका अपनी टीम के साथ मेला क्षेत्र खाद्य सुरक्षा की जांच कर रही थी। दर्शनीयाटिकर ओपी के नकली आइसक्रीम फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित राम ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी दर्शनीयटिकर ओपी के समीप नकली आइसक्रीम का निर्माण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो करीब 200 किलो नकली आइसक्रीम बरामद किया गया। साथ ही मेला क्षेत्र के विभिन्न दुकानों में छापेमारी की गई मंदिर के समीप लगभग 100 किलो ग्राम मिलावटी पेड़ा जप्त किया गया। सभी जप्त किए गए नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री को नष्ट कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी सूरत में नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में बिकने नहीं देंगे। आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध और साफ सुथरा भोजन उपलब्ध कराए जाएंगे इसके लिए जिला प्रशासन लगातार मेला क्षेत्र में खाद्य सामग्री का जांच कर रही है।

Leave a Comment