झारखंड की आवाज

बंगला सावन पर बाबा मंदिर में लगी विल्वपत्र की प्रदर्शनी - Bkd News Jharkhand -

बंगला सावन पर बाबा मंदिर में लगी विल्वपत्र की प्रदर्शनी – Bkd News Jharkhand

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर बाबा मंदिर में चली आ रही लगभग 150 साल की परंपरा के अनुसार बेलपत्र प्रदर्शनी व बेलपत्र चढ़ाने की परंपरा प्राचीन है। इसी क्रम में आज श्रावण मास कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि पर पहले दिन की पहली गुरुवार पर विभिन्न दलों के द्वारा आकर्षक बेलपत्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें सभी दलों द्वारा शाम 7:30 बजे बाबा व मां पार्वती पर बेलपत्र अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही शाम 6 बजे से सभी दलों की ओर से अपने पहाडी़ विल्वपत्र को चांदी व स्टील के बर्तनों में फुलों से सजाकर शहर भ्रमण को निकला। इसके बाद दलों द्वारा अपने विल्वपत्र के साथ अपनी गद्दी पर बैठ कर आकर्षक व अनोखी पहाड़ी विल्वपत्र की प्रदर्शित लगाया गया।

इसमें काली मंदिर में जनरेल समाज व देवकृपा वन सम्राट बेलपत्र समाज, लक्ष्मी नारायण मंदिर में मसानी दल एक व मसानी दल दो एवं शांति अखाड़ा समाज, तारा मंदिर में बरनेल समाज, राम मंदिर में राजाराम बेलपत्र समाज, आनंद भैरव मंदिर में पंडित मनोकामना राधे श्याम बेलपत्र समाज के एक ओर दो दलों द्वारा आकर्षक एवं बाबा की त्रिनेत्र के समान अनोखे पहाड़ी बिल्वपत्र की प्रदर्शनी लगाई गयी।

Leave a Comment