झारखंड की आवाज

Deoghar Sawan Mela। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सेवा शिविर में पहुंचे विधायक कांवड़ियों की सेवा -

Deoghar Sawan Mela। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सेवा शिविर में पहुंचे विधायक कांवड़ियों की सेवा

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Baba Bedhynath Dham Deoghar राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दूसरे सोमवारी को श्रद्धालुओं का रैला रविवार से ही देखने को मिल रहा था और इस बेतहाशा भीड़ को देखते हुए नेहरू पार्क स्थित रेडक्रॉस सेवा शिविर में अहले सुबह से ही सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह सहित अन्य सभी सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा में पूरी समर्पण और निष्ठा के साथ लगे रहे और श्रद्धालुओं के बीच पेयजल, नींबू पानी शराबत, फलाहार का वितरण करते हुए विधायक श्री उदय शंकर सिंह जी द्वारा श्रद्धालुओं की मिल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में श्रावणी मेला का भव्य रूप से आयोजन किया गया

सारठ विधायक उदय शंकर सिंह (uday Sankar Singh) ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन में बाबा बैद्यनाथ जी के आशीर्वाद से राजकीय श्रावणी मेला का भव्य रूप से आयोजन किया गया है ।जिसमें जिला प्रशाशन सहित, देवघर जिले के तमाम सामाजिक संगठन एवं आम नागरिकों का योगदान सराहनीय है। पूर्व की भांति इस वर्ष मेला के सफल आयोजन में एआई तकनीक सहित अन्य डिजिटल माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी में पधारे सभी श्रद्धालु यहां से एक सुखद अनुभति लेकर अपने घर जाएं।

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के चेयरमैन जीतेश राजपाल ने बताया कि राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर रेडक्रॉस द्वारा कई वर्षों से सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं की सेवा में पेयजल, फलाहार सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। सेवा शिविर में मुख्य रूप से उपरोक्त के अलावे रेडक्रॉस चेयरमैन जीतेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, सुरेश शाह, सुरेशानंद झा, अभिषेक नेवर, देवनंदन झा, संगीता सुल्तानिया,विजय प्रताप सनातन, रीता चौरसिया, संजय मिश्रा,आजीवन सदस्य श्वेता शर्मा, रेनू सिंह, ज्योति कुमारी, ज्योति झा, नितेश बथवाल, कृष्णव नेवर, साक्षी, सोनल, बबली सिंह, सुचेता घोष, बिंदु पाठक, प्रियांशी जायसवाल, अभिजीत सिंह सहित अन्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Leave a Comment