झारखंड की आवाज

सीएसपी में नहीं हुई कोई लुट , अखबारों में छपी गलत खबर : देवघर पुलिस -

सीएसपी में नहीं हुई कोई लुट , अखबारों में छपी गलत खबर : देवघर पुलिस

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर // शुक्रवार को देवघर जिला के विभिन्न अखबारों में लुट कांड की खबर छपी जिसको लेकर पुलिस प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस ने इसे गलत बताया। देवघर पुलिस ने बताया कि दिनांक-10.10.2025 को विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों यथा हिन्दुस्तान अखबार/ प्रभात खबर इत्यादि में प्रकाशित खबर पाथरोल थाना क्षेत्र के कजरा टंडेरी मोड अवस्थित पीएनबी के सीएसपी में ” ग्राहक बन पहुँची महिला समेत छह बदमाशों ने सीएसपीसे एक लाख लूटा ” की जॉच अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मधुपुर सत्येन्द्र प्रसाद एवं पुलिस अंचल निरीक्षक, मधुपुर देवश कुमार भगत के द्वारा घटनास्थल पर जाकर की गयी । जॉच के क्रम में अखबार में प्रकाशित खबर बिल्कूल निराधार एवं सत्य परे पाया गया ।

वास्तिविकता यह है कि दिनांक- 09.10.2025 को समय करीब 04:00 बजे अपराह्न में सीएसपी पंजाब नेशनल बैंक में कजरा मोड के करीब क्रमशः प्रथम पक्ष सीएसपी संचालक अनुप कुमार यादव पिता महेश यादव ग्राम कुरमीडीह टोला ( बाराबाद) उम्र 23 वर्ष पंचायत गोविन्दपुर थाना पाथरोल जिला देवघर एवं द्वितीय पक्ष 1. निरंजन दास उम्र 23 वर्ष, 2. परिमल दास उम्र 20 वर्ष दोनो पिता अजित दास, 3. नुना देवी पति अजित दास तथा 4. रमेश दास पिता स्व०किशन दास उम्र 26 वर्ष ग्राम गोविन्दपुर कुशाहा थाना पाथरोल जिला देवघर के बीच पैसा निकासी करने के दौरान दोनो पक्षों के बीच आपस में वाद-विवाद हो गया था जिसेआस-पास के लोगो के द्वारा समझा बुझाकर शांत करा दिया गया था। जिस बात को लेकरआज दिनांक-10.10 2025 को स्थानीय ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा दोनो पक्षों के साथ बैठाकर वाद-विवाद को सुलझा दिया गया एवं इस आशय का एक सुलहनामा दोनों पक्षो एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा हस्ताक्षर करके पाथरोल थाना को दिया गया है। विभिन्न अखबारों में प्रकाशित खबर बिलकूल गलत एवं तथ्य से परे है ।

Leave a Reply