
देवघर नगर थाना क्षेत्र के साहेब पोखर के समीप मार्बल लोड एक लोड ट्रक से मार्बल पत्थर उतारने के क्रम में मारबल पत्थर मजदूर के शरीर पर गिरा । मार्बल पत्थर के गिरने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक मजदूर का आशीष कुमार कुंडा थाना क्षेत्र के कासीडीह गावं का रहने वाला है। गुरूवार की देर शाम को साहेब पोखर स्थित एक गोदाम में ट्रक पर लोड मारबल पत्थर को उतारने का कार्य किया जा रहा था। गुरुवार देर शाम को ही घटना घटित हुई । आनन फानन में नगर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिये गुरूवार की रात सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में जांच करने के उपरांत ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मजदूर को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से सदर अस्पताल में मृतक के परिजन दहाड़ मारकर रोने चिल्लाने लगे। मृतक मजदूर को एक लगभग आठ माह का बच्चा है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को शव का पंचनामा कर पोस्टामार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।