झारखंड की आवाज

Deoghar News मार्बल पत्थर उतारने के क्रम में मजदूर के ऊपर गिरा मार्बल हुई मौ"त -

Deoghar News मार्बल पत्थर उतारने के क्रम में मजदूर के ऊपर गिरा मार्बल हुई मौ”त

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर नगर थाना क्षेत्र के साहेब पोखर के समीप मार्बल लोड एक लोड ट्रक से मार्बल पत्थर उतारने के क्रम में मारबल पत्थर मजदूर के शरीर पर गिरा । मार्बल पत्थर के गिरने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक मजदूर का आशीष कुमार कुंडा थाना क्षेत्र के कासीडीह गावं का रहने वाला है। गुरूवार की देर शाम को साहेब पोखर स्थित एक गोदाम में ट्रक पर लोड मारबल पत्थर को उतारने का कार्य किया जा रहा था। गुरुवार देर शाम को ही घटना घटित हुई । आनन फानन में नगर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिये गुरूवार की रात सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में जांच करने के उपरांत ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मजदूर को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से सदर अस्पताल में मृतक के परिजन दहाड़ मारकर रोने चिल्लाने लगे। मृतक मजदूर को एक लगभग आठ माह का बच्चा है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को शव का पंचनामा कर पोस्टामार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Comment