
साहिबगंज में अब भी सरकार और जिला प्रशासन डायन विसाही जैसे कुप्रथाओं को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। इस तरह की कुप्रथाओं को रोकने के लिए सरकार लगातार जागरूकता अभियान चलाती हैं। लेकिन इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।ताजा मामला साहिबगंज जिला के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र की है जहां डायन बिसाही के संदेह पर एक वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी गई है। साहिबगंज जिले के तीन पहाड़ थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां अंधविश्वास और डायन होने के शक में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
ग्रामीणों ने बुजुर्ग गोइया पहाड़िया को गांव के चौराहे पर….
मामला बड़ा दुर्गापुर पंचायत के तेलों टोक गांव का है। आरोप के मुताबिक शनिवार दोपहर, ग्रामीणों ने बुजुर्ग गो**** पहाड़िया को गांव के चौराहे पर एक पेड़ से बांधा और लाठी-डंडों से इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी चांदी पहाड़िन और बेटी सोनाली पहाड़िन का गंभीर आरोप है कि गांव के प्रधान के परिवार ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। घटना कि सुचना पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेजा। मामले को लेकर आज राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया मामले कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इस मामले में पौलुस मालतो और सुशील मालतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बहरहाल जो भी हो डायन विसाही आज भी लोगो के लिए जानलेवा साबित हो रहा हैं।