
दुमका जिला के बासुकीनाथ धाम में एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण के साथ सेहत का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दुमका अपनी टीम के साथ मेला क्षेत्र खाद्य सुरक्षा की जांच कर रही थी। दर्शनीयाटिकर ओपी के नकली आइसक्रीम फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित राम ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी दर्शनीयटिकर ओपी के समीप नकली आइसक्रीम का निर्माण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो करीब 200 किलो नकली आइसक्रीम बरामद किया गया। साथ ही मेला क्षेत्र के विभिन्न दुकानों में छापेमारी की गई मंदिर के समीप लगभग 100 किलो ग्राम मिलावटी पेड़ा जप्त किया गया। सभी जप्त किए गए नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री को नष्ट कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी सूरत में नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में बिकने नहीं देंगे। आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध और साफ सुथरा भोजन उपलब्ध कराए जाएंगे इसके लिए जिला प्रशासन लगातार मेला क्षेत्र में खाद्य सामग्री का जांच कर रही है।