झारखंड की आवाज

लोहरदगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 42 किलो गांजा को किया बरामद एक को किया गिरफ्तार -

लोहरदगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 42 किलो गांजा को किया बरामद एक को किया गिरफ्तार

लोहरदगा पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बगडू थाना क्षेत्र के ग्राम अरैया में एक बड़े गांजा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने संदीप साहू (33 वर्ष) के घर से कुल 42 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। गांजा 28 पैकेटों में भरा हुआ था और इसकी बरामदगी वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) समीर कुमार तिर्की के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने की। छापामारी के दौरान दंडाधिकारी की उपस्थिति में संदीप साहू के घर की विधिवत तलाशी ली गई, जहां गांजा का यह जखीरा मिला।पुलिस पूछताछ में संदीप साहू ने इस अवैध कारोबार में लोहरदगा थाना क्षेत्र के राजा उर्फ रवि साहू की संलिप्तता की जानकारी दी। इस आधार पर राजा साहू के घर पर भी छापेमारी की गई, जहाँ से 3.5 किलोग्राम गांजा चूर्ण बरामद हुआ। इस संबंध में बगडू थाना में कांड संख्या 14/25, दिनांक 13.06.2025, धारा 20(b)(ii)(C)/29 NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, राजा साहू के विरुद्ध लोहरदगा थाना में कांड संख्या 89/25, धारा 20(b)(ii)(A)/32 NDPS Act के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि इस कार्रवाई से नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है और जिले में इस तरह के अवैध कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। छापामारी टीम में वरीय पुलिस उपाधीक्षक समीर कुमार तिर्की,पुलिस निरीक्षक, किस्को संदीप रंजन, थाना प्रभारी, बगडू नरेश कुमार यादव, बृन्दा उरांव, लालजीत तुरी, रिचर्ड सोरेन, मरयानूस कुजूर, नीरज कुमार मिश्र (तकनीकी शाखा), निर्मल मार्शल मिंज, बुधराम सिंह गुंडा, भरत सिंह, राजीव मुखियार, लक्ष्मण उरांव, अनुज साहू, संजय गोप आदि शामिल थे।

Leave a Comment