दुमका जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र में बीते दिनों गोबर गड़ा से सड़ा हुआ लाश पुलिस ने बरामद किया था।

जिसकी पहचान करने के लिए पुलिस ने काफी मेहनत किया था मृतक महिला की पहचान सुकुमानी सोरेन के रूप में हुई थी । मृतक महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया था। हत्यारे की धर पकड़ के लिए लगातार पुलिस छापामारी कर रही थी इसी कड़ी में दो युवकों को पुलिस लगातार हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। जिसमें एक युवक उसमें हत्यारा निकला जिसका नाम मंगल मुर्मू है जिसकी उम्र 29 वर्ष और तालझारी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद हत्यारे युवक को लेकर दुमका पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खरवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका महिला मंगल मुर्मू की भाभी थी दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था मंगल ने सुकुमानी को कॉल कर बुलाया। दोनों बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पास के गांव में एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे मंगल सुकुमानी को बाहर लेकर जाना चाहता था जिसका विरोध सुकुमानी कर रही थी। किसी बात को लेकर सुकुमानी मंगल को एक थाप लगा दिया जिस कारण मंगल मुर्मू ने सुकुमानी पर पास में रखे पत्थर से प्रहार कर दिया उक्त महिला की मौत वहीं पर हो गई। लाश को ठिकाना लगाने के लिए मंगल ने गोबर के ढेर में रखकर वहां से फरार हो गया। मंगल से पुलिस ने पूछताछ किया पूछताछ में अपने अपराध को स्वीकार लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस बात आरोपी युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया।