झारखंड की आवाज

- Page 104 of 109 -

देवघर पहुंची सारा अली खान, बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में की पूजा अर्चना

देवघर : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान रविवार देर शाम देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंची और बाबा का पूजा अर्चना किया ।

इससे पहले सारा अली खान का एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो खूंटी के एक ढाबा पहुंचीं और वहां अपने फैंस के साथ सेल्फी लेते दिखी । सारा अली खूंटी से राउरकेला के लिए निकल गई थी । शुक्रवार को रांची एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से राउरकेला फिल्म शूटिंग के लिए जा रही थीं। सारा अली खान सैफ अली खान की पुत्री है। जैसे ही लोगों को पता चला कि सारा अली खान मंदिर पहुंची है तो उसके फैंस जुटने शुरू हो गया ।

महाकुंभ में वसंत पंचमी को होने वाले अमृत स्नान के लिए समय सारणी जारी

प्रयागराज: महाकुंभ में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर होने वाले तीसरे अमृत स्नान के लिए समय-सारिणी जारी कर दी गई है। विजय किरन आनंद महाकुंभ नगर मेलाधिकारी ने महाकुंभ के 3 फरवरी को बसन्त पंचमी स्नान दिन होने वाले अमृत स्नान को लेकर के लिए समय सारणी जारी की गई है।

संन्यासी अखाड़ा के लिए समय सारणी

श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनंद का शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 4ः50 बजे, 5ः50 बजे घाट पर आगमन होगा , घाट से प्रस्थान का समय 6ः30 बजे और शिविर में आगमन का समय 7ः30 बजे निर्धारित है। साथ ही श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा का शिविर से प्रस्थान का समय 05ः45 बजे, घाट पर पहुचने का समय 6ः45 बजे, घाट से वापस प्रस्थान का समय 7ः25 बजे है और 8:30 बजे तक शिविर में वापस आ जाएंगे ।

सन्यासी अखाड़ों में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एंव श्री षम्भू पंचायती अटल अखाड़ा के लिए शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 04ः00 बजे निर्धारित किया गया है। घाट पर इनका आगमन 05ः00 बजे होगा, और स्नान 40 मिनट तक चलेगा। इसके बाद घाट से प्रस्थान 05ः40 बजे होगा और 06ः40 बजे तक यह अखाड़े अपने शिविर में वापस पहुंचेंगे।

बैरागी अखाड़े का समय सारणी

बैरागी अखाड़ों के तहत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा शिविर से प्रस्थान करने का समय सुबह 08ः25 , घाट पर आगमन का समय 09ः25 बजे और 30 मिनट के स्नान के बाद घाट से वापसी का समय 09ः55 बजे । शिविर में वापस हो जाएंगे 10ः55 बजे तक । वही अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 09ः05 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे और 10ः05 बजे घाट पर पहुंचेगें और स्नान के बाद 10ः55 बजे घाट से वापस हेतु प्रस्थान करेगें। शिविर वापसी 11ः55 बजे तक कर जाएंगे। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 10ः05 बजे शिविर से प्रस्थान करेगें और 11ः05 बजे घाट पर आगमन होगा। 11ः35 बजे घाट से शिविर हेतु वापसी करेगें। 12ः35 बजे शिविर में वापस आ जायेगें।

उदासीन अखाड़ा

उदासीन श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा शिविर से प्रस्थान 11.00 घाट पर आगमन 12.00 स्नान का समय 00.55 घाट से प्रस्थान 12.55 शिविर में वापसी 13.55

श्री पंचायती अखाड़ा, बड़ा शिविर से प्रस्थान 12.05 घाट पर आगमन 13.05 स्नान का समय 01.00 घाट से शिविर के लिए प्रस्थान 14.05 शिविर में वापस 15.05

उदासीन, निर्वाणश्री पंचायती निर्मल अखाड़ा शिविर से प्रस्थान 13.25 घाट पर आगमन 14.25 स्नान का समय 00.40 शिविर के लिए प्रस्थान 15.05 शिविर में वापस 15.55

बिल नहीं दिया तो शव को बनाया बंधक, धनबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत

परिजन बिल भरने में असमर्थ थे तो अस्पताल प्रशासन ने शव देने से किया इनकार

धनबाद : जिले में एक शव को बंधक बनाने का मामला सामने आया है परिजन का आरोप है कि उनके मरीज सुधीर वर्मा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई

परिजन अस्पताल का बिल भरने में असमर्थ थे तो अस्पताल ने सुधीर वर्मा के सब को बंधक बना लिया जब परिजन ने सब लेने के लिए प्रबंधक के पास गए तो उनको साफ तौर पर कहा कि जो बकाया बिल है उसको पूरा किया जाए उसके बाद ही सब को सोप जाएगा । वही सुधीर वर्मा गिरिडीह के गांधी बाजार में चाऊमीन के दुकान में दुकान करते थे इसी बीच एम्बुलेंस की तेज रफ्तार आने से सुधीर वर्मा बुरी तरह से घायल हो गए इसके बाद आनंद में बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एस जे ए एस सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया

जिसके बाद पिछले चार दिनों से इलाज चल रहा था अचानक परिजनों को अस्पताल प्रबंधक द्वारा सूचना दिया गया कि मरीज की मौत हो गई वही परिजनों का कहना है कि पिछले 4 दिनों से इस अस्पताल में इलाज चल रहा था अस्पताल प्रबंधक द्वारा चार लाख रुपया जमा करवाया गया उसके बाद जब उसकी मौत हो गई तो फिर 103000 की राशि का डिमांड करने लगे जबकि पहले इतनी बड़ी रकम जमा कर चुके हैं और पैसे देने में असमर्थ है

क्योंकि मृतक घर में इकलौता कमाओ व्यक्ति था जो सड़क पर चाऊमीन की दुकान लगाकर अपना परिवार का जीवन यापन करता था परिजनों के पास पैसे नहीं होने की वजह से उन्होंने असमर्थता जताई इसके बावजूद भी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सबको नहीं छोड़ा गया हालांकि इस बात को लेकर जब अस्पताल प्रबंधन से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने अस्पताल के नियमों का हवाला देते हुए कागजी कार्रवाई और एग्रीमेंट की बात कही हालांकि अभी तक परिजन अपने मित्र सबको मांगने की को लेकर गुहार लगा रहे हैं अस्पताल प्रबंधन किसी प्रकार की कोई सहानुभूति नहीं दिख रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री के आदेश का कोई असर नहीं

इस मामले को लेकर झारखंड का सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भी खुले तौर पर ऐलान किया था कि मरीज की मौत के बाद शव को रोकना कहीं से भी उचित नहीं है और ऐसा किए जाने पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ गाड़ी कार्रवाई की जाएगी पर धनबाद में स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं निजी अस्पताल जिसका जीता जागता उदाहरण गिरिडीह के मरीज के साथ हुआ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बड़ी खबर

केंद्र सरकार द्वारा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का 18 वीं किस्त का भुगतान कर दिया है। पिछली किस्त के भुगतान किए हुए तीन माह का वक्त बीत चुका है और अब 19 वीं किस्त जारी करने का समय आ चुका है। इसी माह 24 फरवरी को 19 वीं किस्त जारी किया जाएगा।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपया दिया जाता है । साल में तीन बार में भुगतान किया जाता प्रत्येक किस्त 2 हजार का होता है और 4 महा में एक बार भुगतान किया जाता है । अभी तक सरकार ने कुल 18 किस्त आनी एक लाभुक किसान को 36 हजार रुपए का भुगतान कर चुकी है और 19 वीं किस्त का भुगतान जल्द ही किया जाएगा।

अगर ये सब सही है तो मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जो किसान अपना रजिस्ट्रेशन कराए हैं यह लाभ उसी को मिलता है।
जमीन का विवरण जुड़ा होना चाहिए ( लैंड सीडिंग)
आधार से खाता जुड़ा होना चाहिए ( आधार लिंक)
ई केवाईसी अपडेट होना चाहिए ।
रजिस्टर किसान के खाता का डीबीटी मोड़ चालु होना चाहिए
जिस भी किसान का ये सब कंप्लीट नहीं होगा उसे अगली किस्त नहीं मिलेगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 फरवरी को आएंगी रांची इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

रांची: बीआईटी मेसरा (भारतीय विज्ञान संस्थान) के प्लेटिनम जुबली समारोह के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए रांची आ रही है राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ।

बीआईटी मेसरा का यह समारोह 15 फरवरी से लेकर 15 जुलाई तक चलेगा। 15 फरवरी को उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे। समारोह में बिरला ग्रुप के चेयरमैन भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

पांच महीने तक चलेगा जुबली समारोह

बीआईटी मेसरा के जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीआईटी मेसरा की स्थापना का 70 साल पूरे होने के अवसर पर अपने प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन कर रही है। पांच महीने तक चलने वाले जुबली समारोह में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

सीएम हेमंत भी समारोह में होंगे शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 फरवरी सुबह 10 बजे बी आई टी मेसरा पहुंचेंगी। जहां बिरला ग्रुप के चेयरमैन झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी समारोह में शामिल होंगे। बी आई टी मेसरा की स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी, और इस वर्ष संस्थान अपने 70 वर्षों का इतिहास मना रहा है। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो शिक्षा, नवाचार और समाज के उत्थान में BIT मेसरा की योगदान को रेखांकित करेगा। समारोह में राष्ट्रपति , राज्यपाल मुख्यमंत्री के अलावा देश-विदेश के प्रमुख व्यक्ति और संस्थान से जुड़े लोग उपस्थित रहेंगे।

राजद ने चलाया सदस्यता अभियान सुरेश पासवान ने कहा जो टारगेट मिला है उसे पूरा करेंगे

जामताड़ा राष्ट्रीय जनता दल का आज से जिले में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में मिहिजाम के हांसिपहाडी में एक समाहरोह आयोजित की गई।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह देवघर विधायक सुरेश पासवान पहुँचे। वहीं कार्यक्रम में सदस्यता प्रभारी सत्रुघ्न यादव, प्रदेश महासचिव सतपाल यादव व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। मौके पर मीडिया से बात करते हुए सुरेश पासवान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दिशा निर्देश पर सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज जामताड़ा से किया गया है। हमारी पार्टी की सदस्यता अभियान में हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर सदस्य बन रहे हैं। हमलोग पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चला रहे हैं।

वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हमलोग जिला स्तर से लेकर गाँव गाँव जाकर नये सदस्य बना कर पार्टी को मजबूत करेंगे। इसके लिए युद्व स्तर पर काम कर रहे हैं । सदस्यता को लेकर जो टारगेट मिला है उसे पूरा करेंगे।

जामताड़ा के बाद देवघर जिला का ये दो जगह बना साइबर अपराधियों का गढ़

देवघर देश भर में साइबर अपराधी के गढ़ के रूप में झारखंड का जामताड़ा जिला का कर्माटाड़ जाना जाता है ।

लेकिन धीरे धीरे साइबर ने पैर पसारना शुरू किया और अब देवघर जिला भी साइबर क्राइम के मामले में अबल दर्जे पर है। साइबर अपराधियों के विरुद्ध देवघर पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है हर रोज साइबर अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है और पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है।

घोरपरास और घोरलास जंगल साइबर का बना ठिकाना

देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल और जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास जंगल में साइबर अपना ठिकाना बनाए हुए है। जहां पर पुलिस लगातार छापेमारी कर साइबर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रही है। रविवार के दिन पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और

वसंत पंचमी के दिन 5 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार

खुशवंत कुमार दास उम्र 21 वर्ष पिता सुधीर दास, गाम गोनैया, थाना पथरौल , रमेश दास उम्र 23 वर्ष पिता महादेव महरा, ग्राम बेलटिकरी, थाना देवीपुर , मनोज कुमार दास उम्र 25 वर्ष पिता कामू दास, ग्राम चरकमारा, थाना सारठ संजीत कुमार दास उम्र 20 वर्ष पिता सुभाष चन्द्र दास, ग्राम सिमरातरी, थाना पथरौल, अलीमुद्दीन अंसारी उम्र 22 वर्ष पिता नौशाद मियां, ग्राम रघुवाडीह, थाना खागाअमित दास उम्र 22 वर्ष पिता शुकर दास, ग्राम गोविन्दपुर, थाना जसीडीह , ओमकार सिंह उम्र 22 वर्ष पिता रमेश सिंह ग्राम जमनी, थाना जसीडीह सभी जिला देवघर के है। गिरफ्तार अभियुक्तों एवं किशोर के पास से बरामद सामग्री । 8 मोबाईल और 14 सिम कार्ड को बरामद किया गया इन अभियुक्तों के पास से प्रतिबिंब पोर्टल के रजिस्टर्ड 05 मोबाइल नंबरों को को भी जप्त किया है।

बजट को लेकर किसने क्या कहा ? झारखंड को क्या मिला देखिए।

रांची केंद्रीय बजट पर झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निराशा जताई है। झामुमो ने दावा किया कि बजट में झारखंड की अनदेखी की गई। सत्तारूढ़ दल ने आरोप लगाया कि निर्मला सीतारमण के बजट में राज्य और इसके लोगों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। कहा कि बजट में झारखंड के लिए कुछ भी प्रस्तावित नहीं किया गया है।

पड़ोसी राज्य बिहार को कई परियोजनाएं दी गयी हैं। वहीं, झारखंड और उसके लोगों की पूरी तरह उपेक्षा की गयी है। झामुमो ने आरोप लगाया कि झारखंड के खनिज देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, लेकिन राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है।

बजट सकारात्मक और स्वागत योग्य : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। केन्द्र सरकार का यह बजट प्रगतिशील एवं भविष्योन्मुखी है। इस बजट के माध्यम से केन्द्रद्वारा देश के विकास की गति को और बढ़ाने के लिये कई कदम उठाये गये हैं। बजट में बिहार के लिये जो घोषणाएं की गयी है, उनसे बिहार के विकास को और गति मिलेगी। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना किसानों को लाभ मिलेगा। राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा मिलने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी।

गोली के घाव पर मरहम पट्टी है बजट : राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट के बारे में कहा है कि गोली लगने के घाव पर मरहम पट्टी को गई है। वहीं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए आम बजट पर पीएम मोदी ने कहा कि आज देश विकास भी, विरासत भी के मंत्र को लेकर चल रहा है और इस बजट में इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं। बजट में नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक वार्षिक आय को कर के दायरे से मुक्त रखा गया है। दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है।

बजट में पश्चिम बंगाल से अन्याय : टीएमसी

कोलकाता टीएमसी ने आम बजट की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। टीएमसी के महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जब पश्चिम बंगाल ने 18 भाजपा सांसदों को संसद में भेजा था, तब भी राज्य के साथ अन्याय हुआ था। इस बार भी राज्य को बजट में पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है। उन्होंने इस बजट को वोट-उन्मुख बताते हुए कहा कि इसे बिहार विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। पूर्व वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य आर्थिक सलाहकार अमित मित्रा ने भी बजट पर नाराजगी जताई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विकसित भारत के विजन के साथ वित्तमंत्री ने बजट पेश किया है। गरीबों और समाज के हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है। बजट में 2047 में विकसित भारत की झलक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भारत मेडिकल पर्यटन का केंद्र बनेगा । जिला अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर की शुरुआत से कैंसर रोगियों को राहत मिलेगी। गंभीर रोगों की दवाएं सस्ती करने का फैसला सराहनीय है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री बजट में भविष्य के भारत की झलक दिखती है । बजट किसानों, मध्यम वर्ग, छोटे और माध्यम उद्योगों की बेहतरी के साथ देश को विकसित भारत बनाने का खाका है।

अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है। किसानों, एमएसएमई, नवाचार समेत अन्य क्षेत्रों में सुधार से देश को नई ताकत मिलेगी।

प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस महासचिव एवं सांसद आम बजट में मध्यम वर्ग को थोड़ी राहत दी गई है, लेकिन देश में बड़े हिस्से की उपेक्षा हुई है। ऐसे बहुत कम लोग हैं जो कर चुकाने लायक कमाते हैं।

अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष एवं सांसद केंद्र के पास देश की जनता के लिए कोई विजन नहीं है। बजट किसान, नौजवान, गरीब विरोधी है। केंद्र बजट के आंकड़े के साथ महाकुम्भ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े भी दे।

एमके स्टालिन, मुख्यमंत्री, तमिलनाडु : तमिलनाडु को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। कई मांगें रखने के बावजूद, केंद्र के पास कम से कम एक मांग की पुष्टि करने और बजट में इसकी घोषणा करने का दिल नहीं है।

बाबा बैद्यनाथ धाम में वसंत पंचमी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

देवघर : विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में वसंत पंचमी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा पर जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं। आपको बता दे कि वसंत पंचमी में बाबा भोलेनाथ के भक्त बाबा को तिलक लगाने के लिए पहुंचते हैं जिसे तिलकहरु के नाम से जाना जाता है।

शिव विवाह से पहले बिहार के मिथिला के तिलकहरू बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं और बाबा को तिलक लगाते हैं उसके बाद महाशिवरात्रि में बाबा का विवाह होता है।

स्कूल कॉलेज और स्टेडियम में तिलकहरू का जत्था

देवघर शहर के तमाम स्कूल कॉलेज और स्टेडियम में तिलकहरू का जत्था देखने को मिल रहा है। तिलकहरू की सुविधा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है। देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने मंदिर परिसर और रूट लाईन का निरीक्षण कर व्यवस्था को दुरूस्त करने का आदेश दिया। आपातकालीन निकास द्वारा को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश मानसिंघी मानसरोवर से बीआईपी गेट से लेकर बाबा मंदिर तक बने लाइन में आपातकालीन निकास के लिए लगे सीढ़ी पूरी तरह से अतिक्रमण कर बंद कर दिया था जिसके बाद खबर लगी और उपायुक्त ने अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया और आपातकालीन निकास सीढ़ी को सुदृढ़ करने का आदेश दिया।

वसंत पंचमी में पूजा को लेकर व्यवस्था

देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में दो तरह की व्यवस्था है एक समान लाइन जिसके माध्यम से श्रद्धालु अपना जल फूल माला लेकर लाइन में लग जाते हैं और बाबा पर जलाभिषेक करते हैं इसमें जैसी भीड़ रहती है उस हिसाब से पूजा में समय लगता है। शीघ्र दर्शनम: शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध है। जिसके लिए श्रद्धालु को शुल्क चुकाना पड़ता है। शीघ्र दर्शनम कूपन की कीमत आम दिनों में 300 रुपया हैं वही खास दिनों में 600 रुपया निर्धारित किया गया है। शीघ्र दर्शनम कूपन के लिए मंदिर के समीप काउंटर खोले गए हैं जहां से श्रद्धालु अपना कूपन खरीदते हैं।

शीघ्र दर्शनम कूपन का दाम कब कितना

नया साल (एक जनवरी) , वसंत पंचमी और महाशिवरात्रि में कूपन की कीमत 600 रुपया होता है। वही सावन और भादौ दो माह कूपन की कीमत 600 रहता है बाकी के दिनों में 300 रुपया रहता है। सावन माह के सोमवारी के दिन शीघ्र दर्शनम की सुविधा बंद रहती है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा अगले 2 से 3 वर्षों में 200 वंदे भारत 100 अमृत भारत और 50 नामों भारत क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे

केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री और वित मंत्री को धन्यवाद रेलवे अगले 2 से 3 वर्षों में 200 नई वंदे भारत ट्रेनें, 100 अमृत भारत ट्रेनें, 50 नामो भारत रैपिड रेल और 17,500 सामान्य नॉन-एसी कोच यात्रियों के सफर के अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे।

भारतीय रेलवे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मालवाहक रेलवे बनने के लिए तैयार, इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 1.6 बिलियन टन कार्गो ले जाने का लक्ष्य। केंद्रीय बजट में बड़े आवंटन के चलते, भारतीय रेलवे देशभर में यात्रा को तेज, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए तैयार है। अगले दो से तीन वर्षों में 200 नई वंदे भारत ट्रेनें, 100 अमृत भारत ट्रेनें, 50 नामो भारत रैपिड रेल और 17,500 सामान्य नॉन-एसी कोच आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि नई ट्रेनें और आधुनिक कोच निम्न एवं मध्यम वर्ग के यात्रियों को बहुत लाभ देंगे।रेलवे, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के लिए एक रोड मैप है।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मालवाहक रेलवे बनने के लिए तैयार है

मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 1.6 बिलियन टन कार्गो ले जाने का लक्ष्य रखते हुए दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मालवाहक रेलवे बनने के लिए तैयार है। हाई-स्पीड ट्रेनों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक 250 किमी प्रति घंटे की गति को समर्थन देने वाले 7,000 किमी हाई-स्पीड रेल नेटवर्क का लक्ष्य रख रहा है। स्थिरता पर बात करते हुए, उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंत तक 100% विद्युतीकरण हासिल कर लेगा। साथ ही, बजट में छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों को गैर-जीवाश्म ऊर्जा स्रोत के रूप में अपनाने की घोषणा की गई है, और भारतीय रेलवे अपने विद्युतीकरण प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभाएगा।