झारखंड की आवाज

- Page 3 of 108 -

देवघर का “ब्राह्मण” और महाराष्ट्र का “आदिवासी” रावण को मानते हैं पूज्यनीय नहीं करते हैं रावण दहन

विजयादशमी को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर पूरे भारत में रावण दहन की परंपरा प्रचलित है। पूरे भारत में रावण के पुतले की दहन की जाती है लेकिन, झारखंड के देवघर में यह परंपरा अलग है। यहां रावण के पुतले का दहन नहीं होता।

देवघर // बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में रावण दहन नहीं होता है इसके पीछे की क्या वजह है आज हम जानेंगे। बैद्यनाथ की पावन धरती से लंकापति रावण का गहरा संबंध है। कहा जाता है कि देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम, जो बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है इसकी स्थापना से रावण की गहरी तपस्या और भगवान शिव के प्रति उनकी असीम भक्ति की कहानी जुड़ी हुई है। रावण से जुड़े होने के कारण इसे रावणेश्वर बाबा बैद्यनाथ और बैजू से जुड़े होने के कारण बाबा बैजूनाथ धाम के नाम से भी जाना जाता है।

देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के तीर्थ पुरोहित दुर्लभ मिश्र की प्रतिक्रिया

इस विषय को लेकर देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के तीर्थ पुरोहित दुर्लभ मिश्र से इस विषय में पूछने पर उन्होंने बताया कि रावण से बड़ा ना कोई बड़ा पंडित हुआ है ना होगा । ना भूतों ना भविष्यति। उन्होंने आगे कहा कि लंकापति रावण ने कड़ी तपस्या से भगवान शिव को प्रसन्न किया और उनसे आत्मलिंग (शिवलिंग) लंका ले जाने का वरदान मांगा। लेकिन, एक शर्त थी कि अगर रावण ने रास्ते में कहीं भी शिवलिंग को रखा तो वह वहीं स्थापित हो जाएगा। शिवलिंग लेकर जाते समय रावण को लघु शंका लगी ।

तभी रावण को एक चरवाहा नजर आया जिसका नाम बैजू ग्वाला था । बैजू का रूप धारण किए भगवान विष्णु को रावण ने शिवलिंग को कुछ देर के लिए पकड़ने का अनुरोध किया। बैजू ने काफी देर तक शिवलिंग को रखा लेकिन रावण लघुशंका करके आने में बहुत देर कर दी तो बैजू ने शिवलिंग को जमीन में रख दिया , जिससे वह उसी स्थान पर स्थापित हो गया।

रावण को राक्षसराज की बजाय भगवान शिव का अनन्य भक्त मानते हैं

रावण को मालूम था कि राम के हाथों उसकी मृत्यु होनी है इसलिए सीता का हरण किया पंडितों का मानना है कि रावण बहुत बड़े पंडित थे और उसे मालूम था कि उसकी मृत्यु राम के हाथों लिखी है इसलिए उन्होंने सीता का हरण किया। आगे कहते हैं कि राक्षस होने के बाद भी रावण ने सीता के साथ कुछ भी गलत नहीं किया इसलिए रावण को हमलोग पूजनीय मानते हैं। आज के दिन राक्षसी गुण को त्यागने का दिन है असुर शक्ति को नष्ट करने का दिन है। इसलिए आज के दिन पूरे भारत में रावण दहन होता है। लेकिन देवघर में रावण को राक्षसराज की बजाय भगवान शिव का अनन्य भक्त मानते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। उनके द्वारा की गई तपस्या और शिव की उपासना का वर्णन पुराणों में मिलता है। इसलिए विजयादशमी के दिन जब पूरे देश में रावण दहन होता है तब देवघर में रावण का पुतला दहन नहीं किया जाता।

कहां कहां नहीं होती है रावण दहन

झारखंड के देवघर के अलावा उत्तर प्रदेश के बिसरख , मध्य प्रदेश के मंदसौर और महाराष्ट्र के अमरावती के गढ़चिरौली में कुछ जगहों पर भी विजयादशमी के दिन रावण दहन नहीं किया जाता । खासकर, गढ़चिरौली में आदिवासी समुदाय के लोग रावण को अपने कुल देवता के रूप में पूजते हैं।

दशहरा और गांधी जयंती के अवसर पर शराब पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

देवघर// 02.10.2025 (गुरुवार) को दशहरा और गांधी जयंती के मौके पर जिला के सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार, रेस्तरां एवं J.S.B.CL (झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन लि०) द्वारा संचालित थोक अनुज्ञप्ति परिसर तथा सभी देशी/विदेशी शराब की निर्माणशाला एवं कैंटीन उत्पाद प्रपत्र-21 की अनुज्ञप्ति परिसर पूर्णतः बंद रहेंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार से शराब की बिक्री एवं परिवहन करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

विधायक प्रतिनिधि की पत्नी का पहले किया रे*प फिर कर दी ह*त्या आरोपी गिरफ्तार

Latehar Crime News// विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव की पत्नी रिंकी देवी की पहले आबरू लूटी गयी थी। प्रतिरोध करने पर उसे मौत के घाट उतारा गया था। घटना को अंजाम देने वाला बल्कि रिंकी देवी के ही दूर के एक रिश्तेदार ने अंजाम दिया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि बीते दिनों लातेहार के बारेसांड़ थाना क्षेत्र के बारेसांड़ गांव में विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव की पत्नी रिंकी देवी की हत्या कर दी गयी थी। उसे कुल्हाड़ी से काट डाला गया था। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और गुनहगार लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी भी बारेसांड़ गांव का ही रहने वाला है।

रिंकी देवी जंगल में दातून तोड़ने गयी थी

डीएसपी ने बताया मनोज यादव की पत्नी रिंकी देवी बीते 26 सितंबर की दोपहर से लापता हो गई थी। खोजबीन के बाद 27 सितंबर को गांव के बगल वाले जंगल में उसकी बॉडी मिली। मृतिका के के पति मनोज यादव ने लिखित आवेदन दिया था । मनोज यादव के आवेदन के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को कुछ क्लू मिले जिसके आधार पर लक्ष्मण यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान लक्ष्मण यादव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस को दिये अपने बयान में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसने रिंकी देवी जंगल में दातून तोड़ने गयी थी। वह भी वहां मौजूद था। रिंकी देवी को देख कर उसकी नीयत डोल गयी। उसने रिंकी देवी की आबरू लूट ली। वह जब प्रतिरोध करने लगी और बोली कि सारी बात गांव वालों को बता देगी, तो उसकी हत्यी कर दी। कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।

लातेहार पुलिस ने 6 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

लातेहार जिला पुलिस ने आज 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। दरअसल लातेहार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी। कि अपराधियों के द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लातेहार जिला के बरियातू थाना क्षेत्र के मनातू रेलवे स्टेशन के समीप जंगल में एकत्रित हुए हैं। इसी सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बालूमाथ डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गई।इस मामले में आज पुलिस सभागार में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने प्रेसवार्ता में बताया कि छह की संख्या में अपराधी नजर आए। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस तत्परता से 6 अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी पाई है।

बरामद समान की सूची

वही गिरफ्तार अपराधियों के पास से अमेरिकन मेड पिस्टल ,एक देसी कट्टा, एक मैगजीन ,5 जिंदा कारतूस लूट गया अठाईस हज़ार पाँच सौ( 28,500 ) रूपये बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधियों में कई अपराधियों के पूर्व से ही अपराधीक इतिहास रहा हैं। गिरफ्तार अपराधियों में रूपेश कुमार सुरेंद्र कुमार विनोद कुमार गंझू बदल गंझू , सुनील कुमार यादव राजगीर गंझू सभी चतरा जिले के रहने वाले है।

Latehar News। विधायक प्रतिनिधि की पत्नी की ह*त्या, जंगल में मिला श*व।

लातेहार जिले के मनिका विधायक प्रतिनिधि की पत्नी की ह*त्या, जंगल में मिला शव । लातेहार के गारू प्रखंड के भेलवाकोना जंगल में शनिवार को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के प्रतिनिधि मनोज यादव की पत्नी रिंकी देवी (45) का शव झाड़ियों में मिला। वे दिनांक 26/9/2025 को दोपहर दातुन लेने जंगल गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। परिजन, ग्रामीण और पुलिस ने रातभर खोजबीन की नहीं मिलने पर ड्रोन कैमरे की मदद ली गई और फिर ड्रोन से शव का पता चला। चेहरे और सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले। घटनास्थल से झाड़ियों में छिपाई गई कुल्हाड़ी भी बरामद हुई। डॉग स्क्वॉड और पुलिस जांच में जुटी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को हत्या की आशंका है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी। घटना को लेकर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

80 लाख की डकैती का पुलिस ने किया उद्भेदन, 9 अपराधी गिरफ्तार

हजारीबाग// जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बभनी में 13 सितम्बर की रात हुई 80 लाख की डकैती का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने गुप्त सूचना पर हत्यारी जंगल से मुख्य आरोपी रणवीर कुमार सिंह उर्फ छोटू उर्फ जोकर समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर पाँच अन्य अपराधी भी पकड़े गए। पुलिस ने घटना में लूटे गए 131 सोने के आभूषण (कुल 1100 ग्राम), 25 चाँदी के सिक्के, दो मोटरसाइकिल, छह मोबाइल, एक देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए अपराधियों ने पूर्व में हुई कई लूट एवं चोरी की घटनाओं में संलिप्तता भी स्वीकार की है। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने गुरुवार को पांच बजे प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस सफलता से जिले में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आम जनता का भरोसा पुलिस पर और मजबूत हुआ है।

सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक की गई 27 प्रस्ताव पर लगी मोहर..

राँची// झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक की गई 27 प्रस्ताव पर लगा मोहर। पांच मंत्रियों की टीम जाएगी सारंडा जंगल ।

झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई । बैठक में कुल 27 प्रस्ताव पर मोहर लगी। बैठक में सारंडा वाइल्डलाइफ बनाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चर्चा हुई। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 8 अक्टूबर तक सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बनाने को कहा गया है जिसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के नेतृत्व में पांच मंत्रियों का एक टीम गठित की गई है। जो वहां पर जाकर आकलन करेगी कि वाइल्ड लाइफ बनाए जाने के बाद वहां के पर्यावरण और वन्य जीवों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

  • पिस्टल, जिंदा कारतूस और 35 हजार रुपये नगद बरामद

हजारीबाग // पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बुधवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, कटकमदाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । सूचना थी कि कुछ हथियारबंद अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में सशस्त्र बल और थाना पुलिस की टीम ने विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान महुडर-विष्णुपुरी रोड पर अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस की तत्परता से तीन अपराधियों को दबोच लिया गया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।


गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मनीष राणा, दीपक गुप्ता और अमन कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से दो देशी पिस्टल, तीन मैगजीन, कुल 10 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक अपाचे बाइक और 35 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में अपराधियों ने खीरगांव पेट्रोल पंप से लूट की वारदात में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस अब फरार आरोपी अभिनाश कुमार और उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई में कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय, बड़ा बाजार ओपी प्रभारी पंकज कुमार, लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा समेत पुलिस टीम और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। हजारीबाग पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि अपराधी चाहे कितने भी चालाक क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते।

देवघर में जमीन विवाद में चली गो*ली, एक गंभीर रूप से घायल।Bkd News Jharkhand

Deoghar Crime News// देवघर शहर के बंधा मोहल्ला में पुराने जमीन विवाद को लेकर हुए हमले में गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, दो अपराधियों ने स्थानीय निवासी मन्नू राय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में मन्नू राय को दो गोलियां लगी हैं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि मन्नू राय का कई दिनों से एक पुराने जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों के साथ तनाव चल रहा था। इसी रंजिश के कारण बुधवार को अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा कर अपराधियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।इस गोलीकांड से बंधा मोहल्ला के लोग दहशत में हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।

पति पत्नी में विवाद पत्नी ने पति को मारा चाकू , मौ”त

मिहिजाम // मिहिजाम के कुमीर्पाड़ा पाइप लाइन (शर्मागली) इलाके में रविवार की शाम एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। नशे में डूबे पति-पत्नी के बीच हुए मामूली झगड़े ने देखते ही देखते खौफनाक रूप ले लिया। आवेश में आकर पत्नी काजल ने अपने पति महावीर यादव (35) की छाती में चाकू घोंप दिया। गंभीर चोट लगते ही महावीर की मौके पर ही मौत हो गई। इस सनसनी खेज घटना के बाद इलाके में दहशत और स्तब्धता फैल गई है। मृतक महावीर पेशे से ट्रक चालक था। रविवार शाम वह ट्रक को मिहिजाम बेसिक स्कूल के पास खड़ा कर किराए के घर पहुँचा। उसी दिन उसका बड़ा भाई अवधेश यादव गाँव से आया हुआ था। घर पहुँचते ही तीनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद अवधेश कमरे के भीतर सो गया। बाहर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। नशे में धुत पत्नी ने अचानक चाकू उठाकर घर से लगभग 100 मीटर दूर पति पर हमला कर दिया। छाती में गहरे वार से महावीर की मौत हो गई।

ससुर ने कहा झाड़ू से मारकर मेरा एक आंख फोड़ दी…

सूचना पर मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। देर रात फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई जिसने घटना स्थल से खून से सने कपड़े और चाकू बरामद कर जांच शुरू की। मृतक के पिता रामसुबोध यादव ने बताया कि 14 साल पहले दोनों की शादी चित्तरंजन में हुई थी। परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है। उन्होंने खुलासा किया कि कुछ साल पहले झगड़े के दौरान बहू काजल ने झाड़ू की लकड़ी से उनकी एक आंख फोड़ दी थी, जिसकी प्राथमिकी चित्तरंजन थाना में दर्ज है। काजल के पिता सूरज उर्फ पप्पू साव ने भी माना कि शराबखोरी ही खौफनाक हादसे की वजह बनी। उनका कहना था कि दोनों को कई बार समझाया गया लेकिन आदत नहीं छूटी।

घटना के समय पुलिस ने देखा कि पत्नी अपने पति के शव को पकड़कर जोर-जोर से रो रही थी जबकि पास में खून से सना चाकू पड़ा था। वह पूरी तरह नशे में थी और पुलिस से उलझने भी लगी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शराब और झगड़े की आग में ये सुलगते परिवार का यह अंजाम पूरे इलाके के लिए चर्चा और चेतावनी का विषय बन गया है। मृतक और उसका परिवार पहले चित्तरंजन में रहता था । मूल निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और चित्तरंजन में कचरा उठाने वाला ट्रक चलाता था ।