झारखंड की आवाज

- Page 3 of 27 -

मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री में छापेमारी 15 लाख का अवैध शराब बरामद

पूर्वी सिंहभूम होली पर्व के मद्देनजर अवैध मदिरा के विनिर्माण, भंडारण तथा बिक्री के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया ।

जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए आज उलिडीह ओ०पी० अन्तर्गत में डिमना रेसीडेंसी नामक हाउसिंग सोसाइटी के डुप्लेक्स D-22 के परिसर पर छापेमारी कर परिसर में चल रहे अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।

15 लाख का अवैध शराब बरामद

छापेमारी में विदेशी शराब को तैयार करने एवं उसे बोतलबंद करने हेतु आवश्यक सभी सामग्री जैसे स्पिरिट, तैयार तरल रंगीन शराब, भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों का खाली बोतल, भारी मात्रा में ढक्कन व बोतल सीलबन्द करने हेतु कॉर्क, बोतलों पर चस्पा किये जाने वाला विभिन्न ब्रांडों का लेबल, नकली उत्पाद आसंजक, शराब को रंग व फ्लेवर देने में प्रयुक्त केरामेल, तथा कुल 70 (सत्तर) पेटियों में मैकडॉवेल, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिजर्व, 8pm ब्लैक आदि ब्रांड का बोतल बन्द शराब बरामद किया गया। अवैध मिनी विदेशी शराब के संचालक बालीगुमा निवासी धीरज कुमार सिंह, पिता: स्व० योगेन्द्र प्रसाद सिंह, उम्र: 41 वर्ष के फरार होने के प्रयास को विफल करते हुए घटनास्थल पर धर-दबोचा गया ।इसप्रकार उक्त छापेमारी में करीब 140 लीटर स्पिरिट एवं पेटियों में रखा अवैध विदेशी शराब करीब 630 लीटर एवं 100 लीटर तैयार तरल रंगीन शराब बरामद किया गया है। बरामद अवैध उत्पाद प्रदर्श का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 15,00,000/- है। मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री संचालक धीरज कुमार सिंह सहित अन्य संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

जंगल में बैठकर कर रहा था गलत काम 8 को किया गिरफ्तार

देवघर पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ जबरजस्त मुहिम छेड़ रखी है। साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर दिन ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रही है।

देवघर जिला के अलग अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 8 साइबर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। देवघर पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधी तरह तरह के नए नए हथकंडे को अपनाकर लोगों से ठगी करने का काम करते हैं। विभिन्न सरकारी योजनाओं के नाम पर भी ठगी करने का काम किया जा रहा है। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद छापेमारी अभियान चला कर 8 अभियुक्त को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 8 मोबाइल 15 सिम और 3 प्रतिबिंबित सिम कार्ड को बरामद किया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता


अरबाज अंसारी, उम्र करीब 22वर्ष, पे० – इसराईल अंसारी, सा०- बेदगावां नावाडीह, थाना- पालाजोरी
कपिल कुमार दास, उम्र करीब 23वर्ष, पे० – रघुनाथ दास, सा०-सिमरातरी, थाना-पाथरौल,
राजेश मंडल, उम्र करीब 30वर्ष, पे0 – कुंज बिहारी मंडल, सा० – केन्दुवाटांड, थाना – मारगोमुंडा,
सचिन मंडल, उम्र करीब 24 वर्ष, पे० – ओम प्रकाश मंडल, सा० – ठेंगाडीह, थाना – पाथरौल,
वारिस अख्तर, उम्र करीब 20वर्ष, पे०-जफीर मियां,
थाना-सारवां, सा० – बरमतरा,
बबलु दास, उम्र करीब 22वर्ष, पे०- परशुराम मेहरा, सा० – सिमरातरी, थाना – पथरड्डा ओ०पी०,
शहबाज अंसारी, उम्र करीब 19वर्ष, पे० – इसराईल अंसारी, सा०- बेदगावां नावाडीह, थाना – पालाजोरी
फैयाज अंसारी, उम्र करीब 29वर्ष, सा० – बरमतरा, थाना- सारवां, सभी जिला – देवघर

द प्रेस क्लब ऑफ देवघर की भव्य होली मिलन समारोह आयोजन

पानी को बचाने के लिए नई पहल खेली गई फूलों की होली

देवघर : द प्रेस क्लब ऑफ देवघर की और से रविवार को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ अमरनाथ पाठक के द्वारा अतिथि के स्वागत के साथ किया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजीत मंडल ने किया । यह कार्यक्रम दिन के 12 बजे शहर के अंजुला मेंशन में शुरू हुआ और 5 बजे तक चला।

गुलाल से सराबोर, होली के गीतों पर झूमते रहे लोग

कार्यक्रम में कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा हिंदी भोजपुरी में एक से बढ़कर एक होली गीतों और भजनों के साथ सभी को झूमने पर मजबूर किया । सभी ने होली का भरपूर आनंद उठाया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर कर और गले मिलकर होली की बधाई दी।

यह कार्यक्रम पत्रकारों और उनके परिवारों के साथ साथ शहर के प्रबुद्ध नागरिकों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था और सभी आए भी और आए हुए अतिथियों ने पत्रकारों की एकता की इस मिशाल को सराहते हुए कहा कि बहुत ही बेहतरीन आयोजन द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के द्वारा किया गया । पत्रकार समाज का आईना होता है ये समाज को सही रास्ता दिखाने का काम करते हैं। और ऐसे समाज की और से इस प्रकार का आयोजन किया जाना यह देवघर शहर के लिए बहुत ही अच्छी पहल है। आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे के साथ मिलकर खुशियां मनाई गई ।

पानी को बचाने के लिए नई पहल खेली गई फूलों की होली

जानकारी देते हुए द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के सह कोषाध्यक्ष एवं मीडया प्रभारी पप्पू भारतीय ने बताया कि इस कार्यक्रम में पत्रकारों के अलावा सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। प्रेस क्लब के पदाधिकारी ने कहा कि हमें पानी बचाने के लिए फूलों की होली खेलनी चाहिए। इसलिए हमलोगों ने एक पहल की और रंगों के बदले फूलों की होली खेली। उन्होंने कहा कि पानी हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण संसाधन है और इसे बचाने के लिए हमें प्रयास करने चाहिए। और उन्होंने कहा कि होली का यह उत्सव सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने का एक अवसर है। कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ-साथ होली के पारंपरिक गीतों और नृत्यों का भी आयोजन किया गया था । इसके अलावा स्वादिष्ट व्यंजनों का भी विशेष प्रबंध किया गया था जिसका सभी ने भरपूर लुफ्त उठाया ।

क्लब के अधिकारियों , सदस्यों, समाजसेवियों और नेताओं ने लिया भाग

कार्यक्रम में मुख्य रूप से द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के अध्यक्ष डॉ अमरनाथ पाठक उपाध्यक्ष अनल कांत मिश्रा रंजीत कुमार सचिव राजेश किशोर संयुक्त सचिव अनूप कुमार राय शिवम् मिश्रा कोषाध्यक्ष अरुण केशरी सह कोषाध्यक्ष पप्पु भारतीय कार्यकारणी सदस्य अनीता चौधरी उपेन्द्र कुमार ललित भारती परमजीत कुमार संजय यादव राजा कुमार गौरव जयसवाल युगल यादव वरिष्ट पत्रकार संजीत मंडल अशोक बरनवाल बी एस बाजपेई अनंत झा बैद्यनाथ यादव राजकुमार शर्मा के साथ सैकड़ों से अधिक पत्रकारों और राजनीतिक दलों के नेताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया।

आवास के नाम पर अवैध वसूली पंचायत सचिव, भीएलई व बिचौलिया को बनाया बंधक

पाकुड़ सदर प्रखंड अंतर्गत पृथ्वीनगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में ग्रामीणों ने शनिवार को पंचायत सचिव, वीएलई और एक बिचौलिया को बंधक बना लिया।

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद तीनों को छोड़ा गया। हालांकि आक्रोशित ग्रामीण बीडीओ को स्थल पर आकर जांच करने और कार्रवाई करने की मांग पर अड़े थे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझकर तीनों को छुड़ाया और साथ लेकर गई।

आवास के नाम पर 15000 , 20000 और 30000 की वसूली

इस दौरान मौके पर मौजूद पृथ्वीनगर पंचायत के पूर्व मुखिया मो.अजहरूल शेख ने बताया कि आवास के नाम पर अवैध वसूली हो रही थी। अबुआ आवास के लाभुकों के से मोटी रकम की वसूली किया गया। मुखिया पति सलीम शेख के इशारे पर लाभुकों से किसी से 15,000, किसी से 20,000 तो किसी से 30,000 रुपए तक की वसूली की गई। जिसने नहीं दिया,उसका नाम काट दिया गया। इनमें इमाज शेख एक लाभुक है, जिन्होंने अपना मोबाइल बेचकर मुखिया को पैसा दिया। लेकिन मुखिया के डिमांड के मुताबिक पूरी रकम नहीं दे पाने की वजह से उनका नाम लिस्ट से काट दिया गया। आज प्रधानमंत्री आवास देने केनाम पर मुखिया के दो व्यक्ति पंचायत सचिव की मौजूदगी में पैसा ले रहा था। ग्रामीणों ने पैसा लेते पकड़ लिया और तीनों को बंधक बना लिया। इस दौरान लाभुक मरियम खातून और निसनारा बीवी ने भी बताया कि मुखिया के नाम पर मेंबर के हाथ से 5,000 रुपए लिया गया है।

समीर शेख ने बताया…..

वहीं समीर शेख नाम के व्यक्ति ने बताया कि पांच नंबर वार्ड के मेंबर इमाम ने पहली किस्त 30,000 में से 5000 रुपए ले लिया। इसके बाद 50,000 की दूसरी किस्त मिलने के बाद10,000 रुपए ले लिया। एक और लाभुक हजीरा बीबी के बेटे इमाद ने कहा कि मुझे भी दो बार में 15,000 रुपए लिया है। उन्होंने कहा कि 1,00,000 (एकलाख) रुपए और आना है। इसके लिए 20,000 रुपए की मांग मुखिया के द्वारा की जा रही है। इस दौरान कई और लाभुकों ने भी मुखिया और मेंबर पर पैसा लेने का आरोप लगाया। इनमें अब्दुल रऊफ उर्फ रॉकी, 11 नंबर वार्ड के इमाम और तीन नंबर वार्ड के फोशी का भी नाम लिया। इन वार्ड सदस्यों पर आरोप लगाया गया है। कि उनके द्वारा आवास के नाम पर मोटी रकम ली गई कहा था।

भी एल ई ने कहा खुशी से 100 200 दे रहा था कोई दबाव नहीं दिया

एक सवाल के जवाब में पंचायत सचिव नसीमुद्दीन शेख ने कहा कि बंधक बनाए गए यह दोनों व्यक्ति सरकारी तौर पर अधिकृत नहीं है।बंधक बनाए गए वीएलई एवं अन्य व्यक्ति ने कहा इस दौरान बंधक बनाए गए वीएलई अब्दुल रऊफ ने कहा कि पीएम आवास का ऑनलाइन करने के लिए आया था। इसी के लिए खुशी-खुशी 100 या 200 लिए गए हैं। किसी पर कोई दबाव नहीं दिया गया है। जबकि बंधक बनाए गए दूसरे व्यक्ति ने बताया कि फॉर्म भरने के लिए 100 रुपए करके लिया जा रहा था।पंचायत सचिव ने कहा इसी दौरान पंचायत सचिव मो. नसीमुद्दीन शेख ने कहा कि अभी पीएम आवास का सर्वे चल रहा है। मैं सर्वे कर रहा था। मेरे साथ मुखिया जी के भेजे गए दो व्यक्ति भी मौजूद थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने मुझे बताया कि आवास नाम पर पैसा लिया जा रहा है। ग्रामीणों ने इन दोनों व्यक्ति और कुछ वार्ड मेंबर का भी नाम लिया। मैंने हालांकि अभी तक किसी से जानकारी नहीं ली है। उन्होंने बताया कि अबुआ आवास के नाम पर पहले भी किसी से 10,000 किसी से 20,000 किसी से 35,000 तक रुपए लेने की बात कही जा रही थी मुझे कुछ लाभुकों ने इसकी जानकारी दिया था।

मुखिया पति ने कहा षड्यंत के तहत ये सब किया गया

उसी दौरान मैंने लाभुकों से किसी तरह का पैसा नहीं देने को मुखिया पति सलीम शेख ने कहा इधर मुखिया पति सलीम शेख ने कहा कि पृथ्वी नगरपंचायत की मुखिया महिला है। जिस दौरान का मामला बताया जा रहा है, तब वहां मुखिया नहीं थी। मुखिया पति होने के नाते मैं यह कह सकता हूं कि आवास या किसी भी योजना के नाम पर पैसा लेने का आरोप निराधार और सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि यह विलेज पॉलिटिक्स है और षड्यंत्र के तहत इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं तथा मनगढ़ंत घटना को अंजाम दिया रहा है। ग्रामीणों का जो आरोप है,निश्चित रूप से प्रशासन जांच करेगी और जांच में हरसंभव सहयोग करूंगा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा मामला गंभीर है

बीडीओ ने कहा इधर बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने कहा कि मैं महिला दिवस के कार्यक्रम में था मुझे घटना की सूचना मिली है। लेकिन पूरी जानकारी नहीं मिली है। काफी गंभीर मामला है मैं घटना की जानकारी लूंगा और जांच करूंगा। अगर मामला सही पाया गया तो निश्चित रूप से दोषियों पर कार्रवाई होगी।

साहेबगंज और गोड्डा कॉलेज की बीएड की मान्यता रद्द , राष्ट्रीय शिक्षा परिषद की बड़ी कार्यवाही

देवघर : राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की पूर्वी क्षेत्रीयसमिति ने चिट्ठी जारी करते हुए साहेबगंज के साहेबगंज कॉलेज और गोड्डा के गोड्डा कॉलेज की बीएड के मान्यता को रद्द कर दिया है।

साहेबगंज महाविद्यालय की तस्वीरें

वहीं दूसरी ओर संथाल परगना कॉलेज,दुमका और केकेएम कॉलेज, पाकुड़ को अंतिम शो कॉज नोटिस भेजा है। इसमें बताया है कि साहेबगंज कॉलेज के द्वारा विषय वार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है। उक्त कॉलेज में फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट, जमीन से संबंधित दस्तावेज, सैलरी स्टेटमेंट जमा नहीं किया गया है। इधर, गोड्डा कॉलेज के संबंध में कहा है कि संबंधित विद्यालय द्वारा एनसीटीई के नियमों को ताक पर रखते हुए शिक्षकों की नियुक्ति की गई है । इस कॉलेज के द्वारा फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट, जमीन से संबंधित दस्तावेज जमा नहीं किया गया है। इसके साथ ही संथाल परगना कॉलेज, दुमका और के के एम कॉलेज पाकुड़ को अंतिम शो कॉज नोटिस जारी करते हुए कहा है कि संबंधित महाविद्यालय द्वारा फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट, जमीन से संबंधित दस्तावेज जमा नहीं किया गया है । वही एनसीटीई रेगुलेशन के तहत फैकेल्टी का दस्तावेज सही तरीके से नहीं जमा किया गया है।

बाहा बोंगा पर्व पर भव्य कार्यक्रम आयोजित सीएम Hemmant Soren और विधायक Kalpna Soren हुई शामिल।

जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे।

यहां कदमा में आदिवासी समाज की तरफ से बाहा बोंगा पर्व पर भव्य कार्यक्रम आयोजित था। मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रांची में उनकी काफी व्यवस्तता थी। बिजी शेड्यूल के चलते वह समझ रहे थे कि जमशेदपुर जाने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ेगा।लेकिन प्रकृति के इस पर्व में काफी ताकत है। सीएम ने कहा कि प्रकृति की उपासना का यह महापर्व उन्हें इतनी व्यस्तता के बावजूद रांची से जमशेदपुर खींच लाया।

बहुत अच्छा समय है सभी पर्व एक साथ हो रहे हैं और मईया को पैसा भी भेज रहे हैं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वह वादा करते हैं कि हर साल वह इस कार्यक्रम में जमशेदपुर आया करेंगे। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कार्यक्रम में आई महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामना भी दी।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह बहुत अच्छा समय है। होली भी आ रही है। सभी पर्व त्यौहार झारखंड के लोग हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वह मंइयां सम्मान योजना का पैसा सभी महिलाओं के खाते में भेज रहे हैं। सभी महिलाएं अपना पर्व त्यौहार अच्छी तरह मनाएं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ जाहेर स्थान भी गए। वहां उन्होंने पूजा अर्चना भी की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी वेशभूषा में नजर आ रहे थे। आदिवासी वेशभूषा में उनकी पत्नी गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन भी थीं।

देवघर में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला आरोपी को भगाया, मामला दर्ज

देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम बजरमरुवा में पुलिस मामले की छानबीन करने और गवाहों से बयान दर्ज करने पहुंची थी जिसके बाद पीड़ित ने बताया कि आरोपी गाली गलौज कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि पुलिस जाएगी उसके बाद जान से मार देंगे।

जसीडीह थाना के पु० अ० नि० उदय कुमार सिंह ने जसीडीह थाना में मामला दर्ज कराया और कहा कि आरोपी को देखा तो मेरे साथ में आए आरक्षी एवं मेरे सहयोग से पीछा कर पकड़ लिया गया तथा गाड़ी के पास लाने के क्रम में अचानक गाँव के तरफ से अभियुक्त के परिजन (1) प्रकाश दास उम्र – 32 वर्ष पिता द्वारिका दास (2) मुन्द्रिका देवी उम्र 25 वर्ष पति प्रकास दास (3) संतोष दास उम्र 25 वर्ष पिता द्वारिका दास (4) सोनी देवी उम्र 27 वर्ष पति काग्रेस दास सभी ग्राम – – बजरमरुआ, थाना- जसीडीह, जिला – देवघर एवंआठ – दस अज्ञात महिला एवं पुरूष गांव तरफ से गाली-गलौज करते हुए दौड़कर पुलिस दल के नजदीक पहुँचकर हम सभी के साथ ईटा पत्थर चलाकर मारपीट करते हुए नजदीक आकर उलझ कर हाथा – बाही कर सशस्त्र बल के आरक्षी का हथियार छीनने लगे तथा हथियार बचाने के क्रम में उक्त सभी लोग अभियुक्त पकंज दास को छुड़ाकर भगाने में सफल हो गये। साथ ही मेरे द्वारा दर्ज किये गये साक्षियों का बयान एवं घटनास्थल का विवरण तथा प्राथमिकी की छायाप्रति को फाड़ कर फेंक दिया। इस तरह एक मत होकर गाली गलौज, ईंट पत्थर चलाकर मारपीट कर हथियार छीनने का प्रयास करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त पकंज दास पिता द्वारिका दास सा० बजरमरूआ, थाना – जसीडीह, जिला- देवघर को पुलिस अभिरक्षा से फरार कर सरकारी दस्तावेज को फाड़ चीड़ कर सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाना का काम किया पुलिस ने कहा कि यह एक संज्ञेय अपराध है। उक्त अपराध के लिए धारा – 115(2)/126(2)/132/3(5) BNS – 2023 के अन्तर्गत दोषी पाता हूँ। थाना पहुँच कर औपचारिक प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर आधारित कविता पाठ,नुक्कड़ नाटक, लघु नाटिका एवं लोक नृत्य का आयोजन

देवघर रमा देवी बाजला महिला काॅलेज, देवघर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सम्पन्न किया गया।

समापन समारोह महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ सुचिता कुमारी की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बौद्धिक सत्र द्वारा किया गया । प्राचार्या ने कहा कि शिविर न केवल सेवा और नेतृत्व कौशल विकसित करने में सहायक होते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । समारोह में स्वयं सेविकाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित कविता पाठ,नुक्कड़ नाटक, लघु नाटिका एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया । बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता स्वरूप डाॅक्टर दिव्यांशु एवं डाॅक्टर आलोक, कम्युनिटी एवं फैमिली मेडिसन विभाग, एम्स देवघर ने महिला स्वास्थ्य पर चर्चा किया। विशेष शिविर में भाग लेने वाली सभी स्वंय सेविकाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया । यह शिविर एन एस एस (NSS) इकाई-1 की कार्यक्रम पदाधिकारी निमिषा रिचर्ड होरो एव॔ सलाहकार समिति के सदस्य ममता कुजूर, जेनिस इरी तिग्गा व शिखा सोनाली एक्का के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं स्वयं सेविकाएँ उपस्थित थीं ।

अबुवा आवास योजना के तहत लाभुकों के खाते में भेजी जा रही है किस्त की राशि : उपायुक्त

देवघर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुवा आवास योजना के तहत आज देवघर जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 और वित्तीय वर्ष 2024-25 तक देवघर प्रखंड अन्तर्ग 37, मोहनपुर प्रखंड 185, पालोजोरी 76, सारठ प्रखंड 200, सारवां प्रखंड 30, सोनारायठाड़ी प्रखंड 42 कुल 570 लाभुकों के बीच प्रथम क़िस्त की राशि कुल 2979000 विमुक्त की जा चुकी है।

इसके अलावा अबुवा आवास योजना के तहत दूसरी क़िस्त को लेकर देवीपुर 98, मारगोमुण्डा 63, मोहनपुर 43, पालोजोरी 257, सोनारायठाड़ी 74 कुल 535 लाभुकों के बीच 26750000 रुपये की राशि विमुक्त की गई है। साथ ही तीसरे क़िस्त की राशि 271 लाभुकों के बीच 27100000 विमुक्त की जा चुकी है। इसके अलावा आज चौथे किस्त की राशि कुल 04 लाभुकों के खाते में 80000 रूपये भेजी गई। साथ ही शेष बचे लाभुकों के बीच राशि का हस्तांतरण किया जा रहा है। साथ ही इससे पूर्व 3771 लाभुको के बीच प्रथम, द्वतीय, तृतीय, चतुर्थ किस्त की राशि प्रदान की जा चुकी हैं।

अपराधियों ने एनटीपीसी के डीजीएम की गोली मारकर की हत्या

हजारीबाग में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान परहजारीबाग में अपराधियों ने एनटीपीसी के आधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दिया है।

फाइल फोटो डीजीएम

डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव को गोली मार दी है। कुमार गौरव की पीठ में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। यह घटना हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा के पास सुबह करीब 9.30 बजे की है । घटना के बारे में हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कुमार गौरव एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में कार्यरत थे। शनिवार की सुबह वह कार्यालय जा रहे थे। तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दीl अपराधियों की फायरिंग में उन्हें गोली लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दियाlघटनास्थल हजारीबाग और बड़कागांव के बीच का इलाका है। इस इलाके में पहले भी करीब दो साल पहले रीत्विक कंपनी के जीएम को अपराधियों ने गोली मार दी थी। एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी की हत्या की घटना के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों के बीच दहशत फैल गया है। हजारीबाग के बड़कागांव व केरेडारी क्षेत्र में एनटीपीसी के कई काम चल रहे हैं। अधिकारियों का वहां जाना-आना लगा रहता है। लिहाजा अधिकारी व कर्मचारी खुद को असुरक्षित मान रहे हैं।