जमशेदपुर झारखण्ड मे जैक बोर्डे की हिंदी और साइंस की पेपर लीक मामला अब सुर्खियों में है।

वही विभाग के कई अधिकारी शक के दायरे मे, तीन दिन पहले पेपर लीक को विभाग ने अफवाह तो बताया वही अब यह साबित हो चुका है कि जैक बोर्डे परीक्षा की हिंदी और साइंस की पेपर लीक हो चुकी है। बीते 18 फरवरी को जैक बोर्डे के द्वारा हिंदी की परीक्षा ली गई थी, वही, बीते गुरुवार को साइंस की परीक्षा ली गई, और गुरुवार को ही, लगभग चार बाजे के आस पास जैक बोर्डे के अध्यक्ष डॉक्टर नटवा ने यह आदेश जारी कर दिया कि हिंदी और साइंस की पेपर रद्द की जाती है।
झारखण्ड मे कुल 4.33 हजार परीक्षार्थी 1297 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे थे, जिनको लीक के कारण काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, और दुबारा उनको परीक्षा देना होगा, जिसकी तिथि फिर से निर्धारित की जाएगी, पुरे मामले पर झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बताया कि यह हमारे सरकार को बदनाम करने की सोची समझी साजिश है । यह बयान शिक्षा मंत्री ने अपने आवास पर दिया है।