झारखंड की आवाज

राजमहल पहाड़ी को बचाने के लिए पहाड़ियों ने किया आवाज बुलंद -

राजमहल पहाड़ी को बचाने के लिए पहाड़ियों ने किया आवाज बुलंद

राजमहल अवैध क्रेशर व खदान को अभिलंब करें बंद।पहाड़िया जन जाति ने पेशा एक्ट को लागु करने की मांग की ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

झारखण्ड के साहिबगंज जिले के राजमहल की पहाड़ी को बचाने को लेकर हिल ऐसंबली पहड़ीया महासभा झारखंड के बैनर तले जिले के आदिम जन जाति पहड़ीया समाज के लोगो ने राजमहल की पहाड के अस्तित्व को बचाने को लेकर साहिबगंज के हाट बजार, स्टेशन रोड, कॉलेज रोड , पूर्वी फाटक पुलिस लाइन से होते हुए सम्हारण्यालय पहुंचा ।वही हिलऐसंबली पहड़ीया महासभा झारखंड के बैनर तले राजमहल की पहाड के अस्तित्व को बचाने के लिए विसाल रैली निकाली वही आदिम जन जाति के लोगो ने बर्तमान सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की इन लोगो की मांग है की हम पहाड़िया जन जाति का अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है इस इलाके में पत्थर खनन धरले से होने से राजमहल के पहाड़ो पर खतरा मंडरा रहा है वही अगर इस प्रकार से पहाड़ो का खनन होता रहेगा तो एक दिन राजमहल की पहाड का अस्तित्व हि मिट जायेगा वही साहिबगंज उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापान महामहिम राष्ट्र्याप्ति को भी दिया गया वही पेशा एक्ट को भी इनलोगो ने लागु करने की मांग की है।

Leave a Comment