गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस को बीते 30 जनवरी को सूचना मिली थी की सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के तसरिया में एक युवती को ताड़ी व शराब में जहरिली पदार्थ मिलाकर उसे पिलाकर हत्या कर दिया गया है।

इस संबंध में मृतिका के परिजन के द्वारा अनवर अंसारी उम्र 35 वर्ष के विरुद्ध जहर देकर हत्या करने की। आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिक की दर्ज कराया था। कांड की संवेदनशीलता को देखते हुए गोड्डा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नेथानी के निर्देश पर एक एसाईटी टीम का गठन किया गया था। एसआईटी के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा था, लेकिन अभियुक्त फरार चल रहा था।
हटिया से आरोपी की हुई गिरफ्तारी
इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की अभियुक्त पथरा हटिया आया हुआ है। सूचना के आधार पर अविलंब छापेमारी टीम हटिया पहुंची। जहां अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगा। हालांकि पुलिस बल के द्वारा उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया और उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मृतका और अनवर अंसारी दोनों का काफी समय से आपस में गहरा संबंध था।
पुत्र की प्राप्ति नहीं होने पर दूसरी शादी करना चाहता था
वहीं, अभियुक्त अनवर अंसारी पहले से शादी शुदा है, लेकिन शादी होने से बाद पत्नी से संतान सुख नहीं मिल पाया । इसी कारण वह दूसरी महिला के साथ रिलेशनशिप में था । वह मृतका पर शादी करने का दबाव बना रहा था। लेकिन मृतका का कहना था कि हम जनजाति परिवार से हैं। इसलिए तुमसे शादी नहीं कर सकते है। इसी बात को लेकर अनवर ने परेशान होकर महिला को ताड़ी / शराब में जहर देकर पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी घटना के एक दिन पहले महिला को गोड्डा मेला घुमाने लाया था और फिर वापस उसे घर भी पहुंचाने गया। वहीं घटना की रात आरोपी महिला के घर पर ही था और घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस द्वारा लगातार की छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।