
देवघर एडीजे 2 की अदालत ने दो साइबर आरोपी को दी जमानत देवघर साइबर थाना कांड संख्या 102/2024 के आरोपी अमित कुमार दास के बेल पिटिशन पर सुनवाई की सरकार की और से एपीपी ने बहस किया। वही बचाव पक्ष की और से अधिवक्ता बी एन चौधरी ने बहस किया और अमित कुमार दास को अदालत ने जमानत दे दी। आपको बताते चलें कि आरोपी 25.9.2024 से ज्यूडिशियल कस्टडी में है और पहले एक 14.11.2024 को बेल पिटिशन लगाया गया जो रिजेक्ट हो गया था। जिसके बाद हाई कोर्ट में दो बार बैल फाइल किया और दोनों बार वापस ले लिया । जिसके बाद फिर से देवघर के एडीजे 2 सह स्पेशल साइबर क्राइम की अदालत ने जमानत दे दी।
नंदन कुमार दास पर 3599 रुपया ठगी का आरोप मिला बेल
वही साइबर थाना कांड संख्या 106/2024 के आरोपी नंदन कुमार दास को भी जमानत दे दी गई । आरोपी 30.9.2024 से ज्यूडिशियल कस्टडी में है और इसके विरोध एक क्राइम लिंक मिला है। मनोरंजन बिस्मिल के साथ 3599 रूपये की ठगी हुई थी। जिसका पैसा पहले ही वापस कर दिया गया था। कोर्ट ने सरकार और बचाव पक्ष को सुना और फिर जमानत दे दी। इससे पहले इसके जमानत याचिका को देवघर एडीजे 2 की अदालत और झारखंड हाई कोर्ट ने खारिज किया था।