झारखंड की आवाज

Arusi Nisank। फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व सीएम की बेटी के साथ घट गई बड़ी घटना -

Arusi Nisank। फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व सीएम की बेटी के साथ घट गई बड़ी घटना

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी के साथ बड़ी घटना घट गई।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आरुषि निशंक ठगी का शिकार हो गई । पूर्व सीएम की बेटी ने देहरादून पुलिस को जो शिकायत दी है उसमें उन्होंने कहा कि मुझे फिल्म में अभिनेत्री का रोल देने और ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। इस मामले में देहरादून शहर कोतवाली में पुलिस ने मुंबई के दो प्रोड्यूसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है यह मामले में मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला का नाम सामने आ रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में आरुषि निशंक ने बताया है कि वो फिल्मों का निर्माण और एक्टिंग का काम अपनी एक साझेदारी दीपिका के माध्यम से काम करती है। आरोप है कि फिल्म के सिलसिले में ही मुंबई जुहू महाराष्ट्र निवासी दो लोगों ने आरुषि निशंक से देहरादून में उनके घर पर मुलाकात की थी।

दोनों ने अपना परिचय डायरेक्टर बताते हुए दिया था और बताया था कि वो हाल ही में एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। इस फिल्म में एक अन्य अभिनेत्री का भी प्रमुख रोल है । लेकिन एक शर्त ये थी कि ये रोल तभी मिलेगा जब आप इस फिल्म में पांच करोड़ रुपए खुद की फर्म से या अपने किसी जानकार से इन्वेस्ट कराएंगी। पूर्व सीएम की बेटी आरुषि निशंक ने इन शर्त को मान लिया ।

इसके बाद 9 अक्टूबर 2024 को आरोपियों और आरुषि निशंक की फर्म हिमश्री फिल्म्स के बीच में एमओयू साइन हुआ। उसके बाद अगले दिन दो करोड़ रुपया दिया । इसके कुछ दिन बाद एमओयू की शर्तों के विपरीत जाकर अलग-अलग तरह के बहाने बनाकर 27 अक्टूबर 2024 को 25 लाख।रुपए, 30 अक्टूबर 75 लाख रुपए और 19 नवंबर को एक करोड़ रुपए ले लिए गए। आरोप है कि आरुषि निशंक ने कुल चार करोड़ रुपए दिए।

कैसे पता चला ठगी के बारे में

जब दोनों आरोपियों ने अपने संदेशवाहक के माध्यम से यह संदेश भेजा कि इस फिल्म की भारत में होने वाली सारी शूटिंग कर ली गई है। अब यूरोप में जाकर शेष बची शूटिंग करनी है और इस फिल्म में अब आरुषि निशंक की जगह किसी अन्य अभिनेत्री का चयन कर लिया गया है।

आरुषि निशांक का सोशल मीडिया पर मिलियन फ़ॉलोअर

आरुषि निशांक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर मिलियन फॉलोवर भी हैं।

अपने सोशल मीडिया एकाउंट से उन्होंने कई वीडियो और फोटे शेयर किए हैं जिस पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया है। लोगों काफी पसंद भी करते हैं।

Leave a Comment