झारखंड की आवाज

महानगरों के तर्ज पर जमशेदपुर पुलिस भी हो गईं हाईटेक ।Bkd News Jharkhand -

महानगरों के तर्ज पर जमशेदपुर पुलिस भी हो गईं हाईटेक ।Bkd News Jharkhand

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Jamshedpur महानगरों के तर्ज पर जमशेदपुर पुलिस आज से हाईटेक हो गईं है, आज जिला के एसएसपी पीयूष पांडे ने 33 टैंगो मोबाईल जवानों के बिच हाई स्पीड बाइक का वितरण किया है, इस मौक़े पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें। वही एसएसपी ने सभी टैंगो जवानों को बाइक का इस्तेमाल कैसे करना है उसे ब्रिफ कर समझाया।

बाइक मे सभी प्रकार के हाईटेक सिस्टम लगा हुआ है, साथ ही सभी बाइक मे जीपीएस सिस्टम भी लगा है। ताकि बाइक जहां भी रहें उसकी सूचना जिला मुख्यालय को हो सके, एसएसपी पीयूष पांडे ने बताया कि बड़ी गाड़ियों से गली मे या फिर भीड़ भाड़ वाले इलाकों मे पुलिस को पहुँचने मे दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा था। मगर अब हाई स्पीड बाइक से पुलिस भीड़ भाड़ हो या फिर गलियों मे पुलिस को पहुँचने मे कम समय लगेगा। जिससे कोई भी घटना मे पुलिस समय पर मौक़े पर पहुंच कर त्वरित करवाई कर सकेगी। साथ ही भागते हुए अपराधियों पर लगाम लगाने मे हाई स्पीड बाइक कारगर साबित होगी। वही एसएसपी ने हाई स्पीड बाइक मुहैया करवाने को लेकर पुलिस मुख्यालय को धन्यवाद भी दिया है।

Leave a Reply