
हजारीबाग// चरही थाना क्षेत्र के उत्तरी तानिप स्थित सीसीएल क्षेत्र के व्यू प्वाइंट पर 24 मई 2025 को हुई आगजनी कांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। इस घटना में 8 से 10 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने आउटसोर्सिंग कंपनी की तीन हाईवा और तीन पोकलेन मशीनों को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया था। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा प्रभारी की लिखित शिकायत पर चरही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। टीम ने लगातार छापेमारी अभियान चलाकर सात कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों में इमरान राजा उर्फ राजा, उमर अंसारी समेत कई अन्य शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों से छह देसी कट्टा, तीन चाकू, सात नक्सली पर्चे, एक बोलेरो वाहन तथा छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
जिले में किसी भी कीमत पर असामाजिक तत्वों को पनपने नहीं दिया जाएगा : एसपी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और इनके खिलाफ पूर्व में भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी से न केवल इस मामले का पटाक्षेप हुआ है बल्कि क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर असामाजिक तत्वों को पनपने नहीं दिया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि आम जनता सुरक्षित वातावरण में रह सके। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे पुलिस को सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।गिरफ्तार सभी अपराधियों को विभिन्न धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में विश्वास बढ़ा है और सुरक्षा को लेकर राहत की भावना दिखाई दे रही है।