
Big Breaking News Ranchi प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने संदिग्ध आतंकी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। शख़्स का नाम असहर दानिश बताया जा रहा है। वह रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित तब्रक लॉज में रहता था।
बोकारो का रहने वाला है असहर
आतंकी अशहर दानिश लॉज में काफी दिनों से अपना ठिकाना बनाए हुए था.असहर झारखंड के बोकारो जिले के पेटरवार का ही रहने वाला है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकी को गिरफ्तार कर अपने साथ रिमांड पर दिल्ली ले जाएगी.
दिल्ली पुलिस को मिली थी जानकारी
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को उसके बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद ही झारखंड एटीएस से समन्वय में स्थापित कर लॉज पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है। एटीएस और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने लॉज से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं।