झारखंड की आवाज

Dumka Crime News। पति ने पत्नी और नानी सास की बेरहमी से कर दी ह*त्या -

Dumka Crime News। पति ने पत्नी और नानी सास की बेरहमी से कर दी ह*त्या

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दुमका // जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आमचुंआ गांव में पति ने पत्नी और नानी सास की बेरहमी से ह*त्या कर देने का मामला सामने आया है। शक और मामूली झगडे बनी ह*त्या की वजह जिसे पूरे परिवार को तबाह कर दिया। शिकारिपाड़ा पुलिस को रात करीब साढ़े बारह बजे सूचना मिली कि आमचुंआ गांव में दो महिलाओं की हत्या कर दी गई है। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुँची तो घर के आंगन से 70 साल की सोना बास्की और 19 साल की सोना मुर्मू का शव बरामद किया गया। दोनों की ह*त्या लकड़ी के भारी मुंगरा से की गई थी। पुलिस ने लाश जप्त कर पोस्टमार्टम के दुमका अस्पताल भेज दी और हत्या के अनुसन्धान मे जुट गई। पुलिस कोजांच में पता चला कि मृतका सोना मुर्मू का पति राजू सोरेन ही इस ह*त्याकांड का जिम्मेदार है। पुलिस को उसके संदिग्ध हावभाव से शक हुआ।

आरोपी ने बताया घटना का वजह

पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी राजू सोरेन ने बताया कि वह घर जमाई है जिसके कारण पत्नी उसके साथ अच्छा वर्ताव नहीं करती थी। आगे कह की हर बात पर उससे झगड़ती । उसके बिना बताये कही भी चली जाती थी। उसके रवैये से गुस्से में आकर उसने पहले पत्नी की और फिर बीच-बचाव करने आई नानी सास की ह*त्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून से सना लकड़ी का मुंगरा जिससे उसने दोनों की ह*त्या की और उसका खून लगा टी-शर्ट बरामद कर लिया है। मौके से सभी साक्ष्य जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ विजय महतो के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी, जिसने इस ह*त्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई। दुमका में हुए इस डबल मर्डर ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। फिलहाल आरोपी जेल भेजा जा चुका है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply